पशुचिकित्सकों ने पशुओं के लिए मांगे वेन्टीलेटर्स 

वेटेरीयनस का कहना है कि इस आपदा के समय पशुओं की देखभाल की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण सेवा
टोरंटो। कैनेडा के पशुचिकित्सकों का कहना है कि इस समय पूरे देश में कोविड-19 महामारी के रुप में फैल रहा हैं, इस समय जहां लोगो का ख्याल रखा जा रहा हैं वहीं सबसे महत्वपूर्ण पशुओं का भी ध्यान रखना भी होना चाहिए, यदि ये बीमारी पशुओं में फैल गई तो संकट दोगुना हो जाएगा। कैनेडियन वैटरनरी मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि पशुओं की देखभाल के लिए भी वेन्टीलेटरस जारी किए जाएं, जिससे समय आने में उनके जीवन को भी बचाया जा सके। संस्था ने यह भी कहा कि सरकार को जल्द ही पशुओं की देखभाल को भी महत्वपूर्ण सेवाओं में शामिल होने की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि उनका मानना है कि इस संकट के समय में सुरक्षा को नजरअंदाज करना अनुचित होगा और इससे प्रकोप के और अधिक बढ़ने की आशंका होगी। डॉ. लेन सेन्डलर का कहना है कि वेटेरीयनस की सेवाएं भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, हमारे डॉक्टरस देश के हजारों पशुओं की बीमारियों को ठीक करते हैं और उनके देखभाल की उचित सलाह भी देते हैं। विशेष तौर पर घरेलू जानवरों की देखभाल में ये डॉक्टरस बहुत बड़ी भूमिका का निर्वाह करते हैं। संस्था ने यह भी कहा कि आज भी हजारों जानवर जोखिम में हैं और उन्हें भी उचित प्रबंधन की बेहद आवश्यकता हैं। डॉक्टर ने आगे कहा कि हमारी सेवाओं को भी महत्वपूर्ण मानते हुए इसे सुचारु करना चाहिए और इसके लिए भी जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार बढ़ाना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की संबंधित आपदा कैनेडा के पशुओं में नहीं फैल सके।
You might also like

Comments are closed.