ब्रैम्पटन वेस्ट के सांसद कमल खेरा कोविड-19 से संक्रमित
ब्रैम्पटन। लिबरल सांसद कमल खेरा भी कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव पाई गई हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार रात को सोशल-मीडिया द्वारा अपने संदेश में दी और कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें फ्लू की शिकायत थी जिसके कारण उन्होंने शनिवार रात को कोविड-19 की जांच करवाई और इस जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। जिसके तुरंत बाद उन्होंने स्वयं को सेल्फ-आईसोलेशन में रख लिया हैं और सोमवार को पील मैमॉरियल सेंटर में पूर्ण जांच के लिए भी उपचार प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल में स्वस्थ्य महसूस कर रही हूं और मुझे अधिक उपचार की आवश्यकता नहीं, मै यह भी जानती हूं कि इस समय देश के कई ऐसे नागरिक हैं जिन्हें अधिक उपचार की आवश्यकता हैं। इस आपात स्थिति में कमल खेरा ने यह भी कहा कि मेरा कार्यालय पूर्ण रुप से अपने घरों से कार्य करता रहेगा और मेरे कार्यालय के सभी कर्मचारी मेरे साथ ऑनलाईन संपर्क में हैं। हमारा कार्य सुचारु रुप से चलता रहेगा, किसी को कोई समस्या नहीं होगी। इस विपदा की घड़ी में सभी का सहयोग आवश्यक हैं तभी इस संकट से बचा जा सकेगा। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही कमल खेरा ने अपने सहयोग हेतु एक नर्स की भी व्यवस्था की थी, जिन कारणों से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि उन्होंने अपने घर पर ही उपचार की पूरी व्यवस्था कर रखी हैं।
Comments are closed.