वर्ष 2020 को डिलीट करना चाहते हैं अमिताभ
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 2020 को बुरा साल मानते हैं और उसे डिलीट करना चाहते हैं। वर्ष 2020 इस समय अपने सबसे बुरे समय में चल रहा है। देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी फैल रही है, जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोरोना वायरस को लेकर वे लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की। अमिताभ ने लिखा,’क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है।
कालिया का बनेगा रीमेक!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म कालिया का रीमेक बनाया जा सकता है। बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का चलन जोरो पर है। अमिताभ की फिल्म शहंशाह के रीमेक की चर्चा चल रही है। अब अमिताभ की एक और सुपरहिट फिल्म कालिया का रीमेक बनाये जाने की चर्चा शुरू हो गयी है। वर्ष 1981 में प्रदर्शित टीनू आनंद निर्देशित कालिया में अमिताभ बच्चन, प्रवीण बॉबी, अमजद खान और प्राण ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म का यह डॉयलाग ‘हम भी वही जो किसी के पीछे नहीं खड़े होते हैं जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरु होती हैÓ आज भी लोकप्रिय है। टीनू आनंद ने कहा कि कई सारे फिल्म निर्देशकों ने मुझसे कहा कि मुझे कालिया का रीमेक बनाना चाहिए लेकिन मैं अभी श्योर नहीं हूं कि मैं इस फिल्म का रीमेक बनाऊंगा या फिर इस फिल्म के राइट््स किसी दूसरे को दे दूंगा। कई सारे निर्देशक इस फिल्म को बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
Comments are closed.