अगले तीन महीनों के लिए घर में ही रहने के लिए तैयार रहें : डॉ. ईलीन डी वीला

टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टरों ने देशवासियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मौजूदा स्थितियां देखते हुए फिलहाल आगामी तीन महीनें घर में ही सोशल डिशटेन्टींग का पालन करते हुए सभी कार्यों को करें। वरिष्ठ डॉक्टरों की जांच में यह पाया गया है कि अगले 12 सप्ताह में ही यह वायरस पूर्ण रुप से समाप्त हो सकेगा, जिसके पश्चात इसके फैलने का डर खत्म हो सकेगा, अन्यथा यदि हम थोड़े समय के पश्चात पुन: सोशल कार्य आरंभ कर दें तो यह महामारी फिर से अपना सिर उठाएंगी और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लेगी। मेयर जॉन टोरी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में डॉ. ईलीन डी वीला ने कहा कि सिटी लॉकडाउन ही इस वायरस को समाप्त करने का अंतिम उपाय हैं, जिसके लिए मेयर जॉन टोरी ने भी अपनी सिफारिश दी हैं। बुधवार को प्राप्त आंकड़ों में सिटी में कोविड-19 के 653 सुनिश्चित केसों की प्राप्ति ने स्थिति और अधिक बिगाड़ दी हैं, एक दिन में इस प्रकार के मरीजों की संख्या सैकड़ों में बढ़ रही हैं, जिससे सरकारों की चिंता कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही हैं। आज मिले 165 केसों में से 35 ऐसे मरीज हैं जिन्हें विशेष ईलाज की आवश्यकता हैं नहीं तो कोई भी हादसा घट सकता हैं, इसी प्रकार न्यूयॉर्क का उदाहरण देते हुए डॉ. वीला ने बताया कि वहां वायरस के प्रभाव से मौत का आंकड़ा 1100 को पार कर गया हैं, यह सब लोगों की गलत धारणाओं और सरकारी निर्देशों का उचित पालन नहीं करने के कारण हुआ हैं, इसलिए घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी माना कि वर्तमान समय में अपने चिकित्सकों से भी मिलना खतरनाक हैं, जिसे गंभीरता से समझना होगा, इसके अलावा सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कम से कम अगले तीन माह तक सर्तकता बरतनी होगी, नहीं तो यह वायरस पुन: एक्टिव होने की संभावना हैं।
‘लड़ाई लंंबी चलेगी’ : टोरी
वीला ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि सिटी ने भी इस बात की गंभीरता को समझते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों को अगले तीन माह के लिए बंद घोषित कर दिए हैं और जनता को भी सभी फेस्टीवलस और समारोह को 30 जून तक स्थगित करने की अपील जारी की हैं, मेयर जॉन टोरी ने बुधवार को आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि मौजूदा बढ़ते आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि लड़ाई लंबी चलेगी।  उन्होंने जनता से अपील की और कहा कि यदि निर्देशों का उचित पालन नहीं हुआ तो हमारा हाल भी अमेरिका और ईटली की भांति होगा।
समय आ गया हैं सोशल डिशटेन्सींग का पालन कड़ाई से करें : मेयर
मेयर जॉन टोरी ने कहा कि अब समय आ गया हैं कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मजबूती से सोशल डिशटेन्सींग को माने, जिससे समय रहते ही समस्या का हल हो सके, नहीं तो स्थिति बिगड़ने के पश्चात इसे संभाला नहीं जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.