वाकरस, ग्रोसरी स्टोर उपभोक्ताओं से अपील, अवश्य पालन करें सोशल डिशटेन्टींग

डेल्टा, बी.सी.। रोड़ पर चलने वाले पैदल यात्रियो, ग्रोसरी स्टोर उपभोक्ताओं से बार-बार अपील की जा रही हैं कि हर समय सोशल डिशटेन्टींग का पालन करें, ये दूरियां आपके अपने लिए लाभदायक होगी और कोविड-19 के संकट से दूर रखने में आपकी मदद करेंगी। लोगों को जागरुक करने के लिए जैफ रेडन्स ने अपने संदेश में कहा कि इन दिनों अपने घर के पिछले भाग में स्थित बैकयार्ड में ही सुबह की ताजा हवा का आनंद लें, पार्कों का रुख न अपनाएं, किसी भी व्यक्ति से चाहे वह व्यक्ति आपका पड़ोसी ही क्यों न हो आप उससे कतई भी हाथ न मिलाएं अथवा हैलो बोलकर या हाथ हिलाकर दूर से ही उसका अभिवादन करें, हम सभी सामाजिक लोग हैं, परंतु अभी समय आ गया हैं जब सोशल डिशटेन्टींग का पालन अवश्य करें, जिससे वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, यदि ऐसा करने में हम सफल नहीं हो सके तो इस महामारी को भंयकर होने से कोई नहीं रोक सकता। इस वैश्विक संकट से बचने के लिए एकमात्र यहीं उपाय सार्थक हैं। इसी प्रकार रेडन्स ने आगे कहा कि ग्रोसरी स्टोर में भी आपसी दूरी ही वायरस से बचाव का उत्तम उपाय हैं, जिसे अपनाकर ही संकट को टाला जा सकता हैं, यदि आप स्टोर के एक कोने में ही क्यों न खड़े हो, कभी भी पास आने का प्रयास न करें नहीं तो आपको भी वायरस का संकट झेलना पड़ सकता हैं। कोई आपके निकट भी आने का प्रयास करें तो उससे दूरी बनाते हुए सॉरी कहें, इससे आप दोनों ही स्वस्थ्य रह सकेंगे। उन्होंने ग्रोसरी स्टोरों को दूरी बनाएं रखने के अनेक उपायों से भी अवगत करवाया जिससे सोशल डिशटेन्टींग भी बनी रहेगी और किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बी.सी.सरकार और लोक स्वास्थ्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस संयुक्त जागरुकता मिशन से ही सभी ब्रिटीश कोलम्बिया वासियों को बचाया जा सकेगा और भविष्य के लिए उन्हें एक स्वस्थ्य जीवन दिया जा सकेगा।
You might also like

Comments are closed.