आपदा के कारण टीटीसी कर्मचारियों की अनुपस्थिति हुई तिगुनी
टोरंटो। कोविड-19 संकट का प्रभाव टीटीसी विभाग पर भी हो रहा हैं, इस महामारी के कारण लगातार टीटीसी कर्मचारियों की अनुपस्थिति बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि सरकारी निर्देशों के अनुसार स्वयं बचाव की प्रक्रिया को अपनाने के लिए दर्जनों कर्मचारियों ने स्वयं को विभाग से अलग रखने की अपील करते हुए छुट्टियां ले ली हैं, जिससे कई बस सेवाओं पर भारी असर हो रहा हैं। टीटीसी के अनुसार इस समय केवल 20 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यरत हैं जिसके कारण उनके ऊपर भारी कार्य भार हो रहा हैं, टीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार ऐसी स्थिति इतिहास में पहली बार देखने को हो रही हैं जिससे किसी भी आपदा के समय इतनी कम संख्या में कर्मचारी उपलब्ध हो पा रहे हैं। विभाग के प्रवक्ता स्टुआर्ट ग्रीन ने मीडिया को बताया कि मांग के अनुसार सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा हैं जिससे किसी को भी परेशानी नहीं उठानी पड़े, जिन रुटों पर अधिक यात्री होते हैं, उन्हें ही चलाया जा रहा हैं। फिलहाल बस सेवाओं को पूर्ण रुप से बंद करने की कोई भी घोषणा नहीं की जा सकती, रविवार को दिए ट्विटर संदेश के अनुसार मौके की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रकार के निर्णयों पर विचार किया जा रहा हैं, कर्मचारियों और यात्रियों की परेशानियों के बीच समन्वय बनाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
Comments are closed.