महामारी से लड़ने के लिए सभी करें मिलकर कार्य : डाग फोर्ड

टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि कोविड-19 संकट से बचने के लिए प्रत्येक प्रशासन अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं, इसमें हमें सभी प्रकार के प्रबंध के साथ यह भी देखना होगा कि इस समय आपसी मतभेदों को भुलाकर मिलकर कार्य करें। जिससे यह संकट देश से टल जाएं और एक बार फिर से कैनेडियनस अपना आम जीवन गुजार सके। डाग फोर्ड ने अपने प्रार्थना संदेश में लोगो से सहयोग की उम्मीद की और कहा कि इस संकट से बचने का सबसे अच्छा उपाय सेल्फ-आईसोलेशन हैं, जिसे अपनाते हुए हम इस वायरस की चेन को तोड़ सकते हैं। फोर्ड ने एक बार फिर से विपक्ष को कहा कि यह समय मिलकर कार्य करने का हैं और जनता के मध्य किसी भी ऐसे संदेश को फैलाने का नहीं जिससे आपसी मतभेद उत्पन्न हो, उन्होंने पिछले दिनों कई प्रकाशित संदेशों में फोर्ड की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे कभी भी ऐसा नहीं चाहेंगे कि किसी भी ओंटेरियो वासी को उनके कारण कोई कष्ट पहुंचे, परंतु समय की मांग को देखते हुए ऐसे निर्णय लेने आवश्यक थे, उन्होंने माना कि वे अपने पिछले कार्यों में भी सुधार कर रहे हैं। पिछली लिबरल सरकार के पूर्व वरिष्ठ स्टाफ सदस्य और क्रेस्टव्यू स्ट्रेटजी के उपाध्यक्ष डैन मॉउल्टन ने कहा कि यद्यपि मैं एक लिबरल हूं, परंतु इस समय डाग फोर्ड के किए प्रबंधों की प्रशंसा करना चाहता हंू, इस आपदा की घड़ी में जिस प्रकार उन्होंने स्थितियों को संभालने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हैं, वह सराहनीय हैं। अपनी नीतियों को पारदर्शी रखते हुए, उन्होंने केवल जनता की भलाई को प्राथमिकता दी हैं जो एक प्रीमियर का सर्वप्रथम कार्य होता हैं। ज्ञात हो कि फोर्ड द्वारा विमोचित वित्तीय अपडेट्स में भी फोर्ड ने इस बार विज्ञानिकों और स्वास्थ्य सुविधाओं का वितरण उत्तम किया हैं, महामारी से बचने के लिए राज्य में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने के लिए प्रबंधन पर भी जोर दिया गया हैं, जनता की सुरक्षा का मुख्य लक्ष्य बनाया गया है जोकि एक मजबूत कार्य नीति का परिणाम हैं, इसके लिए संबंधित निवेशों को भी सार्वजनिक किया गया हैं, जिससे यह प्रतिफल जल्द ही पूरे राज्य में प्रसारित हो सके ओर इसका लाभ सभी को मिले। वहीं ग्रीन पार्टी के नेता एंड्रू वेवर ने भी अपने ट्विटर संदेश में कहा कि मौजूदा उपायों ने फोर्ड में बदलाव दिखता हैं जो प्रशंसनीय हैं, परंतु यह कहना उचित नहीं होगा कि ये निर्णय एतिहासिक साबित होंगे, उन्होंने अपना नेतृत्व साबित किया और इसके लिए उन्हें बधाई फिलहाल सभी नेताओं का मुख्य लक्ष्य मिलकर देश में आएं संकट से लड़ना हैं और जल्द से जल्द इस आपदा से मुक्ति प्राप्त करना होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रीमियर ने अपने संबोधन में माना कि यह निर्णय बहुत अधिक कठोर हैं, परंतु जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए यह निर्देश आवश्यक हो गए थे। उन्होंने यह भी माना कि यह निर्णय पहले कोविड-19 पीड़ित के मिलते ही ले लेना चाहिए था, आज से लागू होने में इसमें बहुत अधिक विलंभ हो गया हैं, परंतु अभी भी यदि पूर्ण सर्तकता बरती जाएं तो मामला संभल सकता हैं। फोर्ड ने इस बात की भी चेतावनी दी कि यदि राज्य के नागरिक इन नियमों का पालन उचित प्रकार से नहीं करते है तो उन पर सख्ती भी बरती जा सकती हैं, इसलिए भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए यह आदेश लागू करने अनिवार्य हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि डोर-टू-डोर जाकर लोगों को इस समस्या को समझाया नहीं जा सकता, इसके लिए लोगो को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से अपना कर्तव्य का निर्वाह करें।
You might also like

Comments are closed.