कोविड-19 से उत्पन्न वित्तीय संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार करेगी कई अनुदानों की घोषणाएं
औटवा। कोविड-19 से बिगड़ती देश की वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं, इस बात की पुष्टि करते हुए सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार का सबसे पहला कदम यह होगा कि गिरती वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए कुछ कारगर कदम उठाना अनिवार्य हो गया हैं। क्यूबेक प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट ने अपने संदेश में इस बात की पुष्टि की हैं कि वर्तमान वायरस संकट से बचने का सबसे कारगर उपाय सोशल डिशटेन्टींग हैं, जिसे अपनाने के लिए पूरी दुनिया के कई देशों ने अपनी कवायद आरंभ कर दी हैं और माना जा रहा है कि इससे उन्हें काफी हद तक लाभ भी मिला हैं। कैनेडा के मुख्य लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टैरेसा टेम ने बताया कि इस प्रभाव को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि अभी फिलहाल स्कूल, कॉलेज और ऑफिसस को जल्द ही खोलने का निर्णय नहीं लेना होगा, इस निर्णय का कड़ाई से पालन किया जाएं और यह सुनिश्चित किया जाएं कि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ का कोई भी कार्य आयोजित नहीं हो सके। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी अपने संदेश में कहा कि इस समय देशवासी बहुत अधिक कठिन समय से गुजर रहे हैं और इसके लिए उन्हें सरकार का साथ देना होगा तभी सफलता मिल सकेगी और इस वायरस को देश से संपूर्ण रुप से मिटाया जा सकेगा। सरकार ने अपनी आपदा सहायता घोषणा में सबसे पहले किडस हैल्प फोन के लिए 7.5 मिलीयन डॉलर के राष्ट्रीय अनुदान को पारित किया हैं, ये घोषणाएं प्रधानमंत्री ने स्वयं को औटवा हाऊस से दूर रखकर दी, ज्ञात हो कि इस समय भी प्रधानमंत्री स्वयं को ओईसोलेशन में रखें हुए हैं यद्यपि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, फिर भी एतिहात के तौर पर प्रधानमंत्री ट्रुडो और उनकी पत्नी ने स्वयं को अलग-अलग कर रखा हैं और पूरी तरह से एकांतवास कर रहे हैं, जिससे जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और देश की बागड़ोर को अच्छी प्रकार से संभाल सके। इसके अलावा उनकी दूसरी घोषणा देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी जिसके लिए अतिरिक्त 9 मिलीयन डॉलर की सुविधाएं दी जाएंगी। जिसके अंतर्गत उन्हें ग्रोसरी सुविधाएं और दवाईयों की डिलीवरी या उनकी भोजन प्राप्ति की सुनिश्चतता को भी परखा जाएंगा। उन्होंने यह भी बताया कि यूनाईटेड वे और किडस हेल्प फोन संस्थाओं द्वारा यह मदद देश की वित्तीय स्थिति को भी मजबूत करेगा और इस महामारी के संकट से उबारने के लिए एक सार्थक कदम उठाने में मदद करेंगा। प्रधानमंत्री ने निजी संस्थाओं से भी प्रार्थना की हैं कि अपने कर्मचारियों को जितना सहयोग हो सके उतना करें जिससे आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की श्रम कमी का सामना नहीं करना पड़े और इस संकट की स्थिति से जल्द से जल्द उबरा जा सके। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की पत्नी जॉर्जी ट्रुडो को गत 13 मार्च के पश्चात से एकांतवास में रहने की सलाह दी गई थी, वह इंग्लैंड यात्रा से लौटी थी, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री ने भी स्वयं को आईसोलेशन करने की घोषणा की थी, परंतु पीएमओं के आंतरिक सूत्रों के अनुसार स्थितियां नियंत्रण में हैं और प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी पूर्णत: स्वस्थ्य हैं।
Comments are closed.