सिटी के सभी आदेशों का पालन करें लोग : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने एक बार फिर से प्रार्थनापूर्ण अपील करते हुए लोगों से कहा कि वे सिटी द्वारा प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थानों पर जाने की जिद न करें, ये निर्णय उनकी भलाई के लिए लिया गया हैं, जिसका पालन करना आवश्यक हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोविड-19 प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों, खेल के मैदानों, स्पोर्टस कोर्टस और सिटी पार्कों में आयोजित अन्य सुविधाओं के बोर्डों को टेप लगाकर ढक दिया गया और यह आदेश लिखा गया कि कुछ समय के लिए इन स्थानों पर आने से परहेज करें और स्वयं को अपने घर पर ही सुरक्षित रखें। जिसके जवाब में कई शरारती तत्वों ने इन साईन बोर्डों पर लगे टेपस को हटा दिया और इसे फाड़कर फेंक दिया, जिससे यह माना जा रहा है कि लोगों को इस प्रकार का प्रतिबंध रास नहीं आ रहा, परंतु उन्हें यह मानना होगा और अपने देश की सुरक्षा के लिए इस निर्णय को अमल में लाना अनिवार्य होगा। टोरी ने यह भी बताया कि फिलहाल टोरंटो में ही कुल 1500 पार्कस हैं जिन्हें बंद कर दिया गया हैं, जिसमें खेल के मैदान, बासकेटबॉल कोर्टस, टेनिस कोर्टस और ऑफ-लैश डॉग एरिया शामिल हैं। मेयर टोरी ने माना कि अचानक इस प्रकार के प्रतिबंध को मानना लोगों के लिए बहुत अधिक कठिन कार्य हैं, परंतु स्थितियां नियंत्रित करने के लिए किसी भी ऐसे स्थान को नहीं खोला रखा जा सकता हैं जहां अत्यधिक भीड़ एकत्र हो सकती हैं, यह निर्णय स्थानीय लोगों की भलाई के लिए ही लिया गया हैं। इसलिए लोगों से अपील की गई हैं कि सहयोग दें और मामले की गंभीरता को समझते हुए इस निर्णय का सम्मान करें। हम नहीं चाहते कि न्यूयॉर्क सिटी की भांति टोरंटो सिटी भी परेशानी का सामना करें और यहां भी स्थानीय लोगों को वायरस के भयानक संकट से गुजरना पड़े। उन्होंने अपने संदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया कि आने वाले समय में स्थितियां सामान्य होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा और इस प्रतिबंध को हटाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएंगी।
Comments are closed.