मजदूरी सब्सिडी से दोबारा रखें जा सकेंगे 16500 कर्मचारी : एयर कैनेडा
मॉन्ट्रीयल। कोविड-19 महामारी के कारण जहां पूरे विश्व में विमानन उद्योग को जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया हैं वहीं इसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी बड़ी संख्या में बेरोजगारी का सामना करने को मजबूर भी कर दिया हैं, उसी दौर का सामना करने के लिए औटवा मजदूरी सब्सिडी इन हजारों कर्मचारियों के लिए एक आस की किरण बनकर सामने आया हैं, एयर कैनेडा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार की सब्सिडी वाली योजना का लाभ एयर कैनेडा को भी मिलेगा और कंपनी अपने 16,500 कर्मियों को पुन: से बहाल कर सकेगी और उनके वेतन के लिए भी अधिक भार नहीं उठाना होगा, इस बात के लिए भी सुनिश्चितता बरकरार हैं। यूनियन सदस्य ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर कैनेडा फ्लाईट ने अपने सभी सहायकों को पद से मुक्त कर दिया था जिनकी संख्या 6800 के करीब थी, परंतु अब इस योजना को कार्यन्वित करने से पुन: बहाली होगी और हजारों कर्मियों को फिर से काम पर बुलाया जा सकेगा। एयर कैनेडा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह समाचार उन सभी कर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत सिद्ध होगी, जिनके सिर के ऊपर बेरोजगारी की तलवार लटक गई थी। सरकार की नई घोषणा के अनुसार 75 प्रतिशत की सब्सिडी मिलने से कर्मियों को प्रति सप्ताह अपने खाते में 847 डॉलर का वेतन मिलेगा, जबकि बेरोजगार कैनेडियनस को प्रति सप्ताह 500 डॉलर की राहत राशि देने का प्रावधान हैं। इस योजना का लाभ 15 मार्च से आरंभ माना जाएगा और इसे नियमित तीन माह तक लागू रखने का प्रावधान हैं, जिससे कुछ माह तक ऐयर कैनेडा को अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण परेशानी नहीं उठानी होगी और आगामी कार्य नीतियों के लिए भी एक नई राह मिल सकेगी। एयर कैनेडा के अनुसार मई के अंत तक स्थितियों में सुधार हो सकता हैं और लाखों फंसे यात्री अपने-अपने देश जाएंगे और एक बार फिर से एयर कैनेडा अपने अच्छे दिनों की ओर लौटेंगा।
Comments are closed.