और अधिक मेडिकल उत्पादों का ऑर्डर दे दिया गया हैं : पीएम
औटवा। केंद्र सरकार ने अपनी नई घोषणाओं में लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में किसी भी चिकित्सा सुरक्षा सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएंगी इसके लिए नए ऑर्डरस दिए जा चुके हैं और जल्द ही इनकी आपूर्ति की जाएंगी, परंतु इससे पूर्व जनता पेनीक न होवें और अधिक से अधिक मात्रा में घरेलू निर्मित उत्पादों का प्रयोग करें, सूत्रों के अनुसार कैनेडा में एन95 मास्कों की कमी को पूरा करने के लिए अमेरिका की एक बड़ी मास्क निर्माता कंपनी को इसका ऑर्डर दिया गया हैं, जिसके अनुसार जल्द ही पूरे देश में मास्क की कमी को पूरा किया जाएगा। व्हाईट हाऊस ने भी इस बात की पुष्टि की हैं कि जल्द ही लाखों की संख्या में एन95 मास्कों का निर्माण होगा और दोनों देशों की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा। मीनेसोटा की कंपनी 3एम के अधिकारियों ने इस बात की सूचना देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उसके प्रशासनिक दबाव के बावजूद कंपनी ने कैनेडा और लेटिन अमेरिका के ऑर्डर को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई हैं। 3एम और अमेरिकी सरकार मिलकर इस आपूर्ति को जल्द ही पूरा कर लेंगे। कोविड-19 प्रकोप से लड़ने के लिए सभी देशों के मिलकर कार्य करने से यह प्रकोप अवश्य ही जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने माना कि एन 95 मास्क के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि वे हवा में मौजूद बेहद मामूली कणों को भी रोकने में 95 फीसदी तक कारगार हैं और ऐसे में इन मास्क को कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बचाकर रखा जाना चाहिए। एक अध्ययन में कहा गया है कि एन-95 मास्क उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है जिन्हें मरीजों के गले में श्वसन नली डालने जैसा नाजुक काम करना पड़ता है। ‘इन्फ्लुएंजा एंड अदर रेस्पीरेट्री वायरसेजÓ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में यह बात कही गई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से इस बारे में सुनिश्चित कर लिया गया हैं और जल्द ही इसके लिए मास्क व अन्य सुरक्षात्मक सामग्रियों की आपूर्ति की जाएंगी।
Comments are closed.