कोविड – 19 के कारण परियोजनाओं में देरी के लिए लिबरल्स से मदद की मांग उठी
औटवा। सिटी और निर्माण ग्रुपों ने प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद हुए सभी निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने में बहुत अधिक विलंभ संभावित हो गई हैं और इस बात में भी दो राय नहीं कि निर्माण योजनाओं में देरी के कारण इनकी लागतों में बहुत अधिक खर्चा जुड़ जाएंगा, जिसके लिए सरकार को इस प्रकार की योजनाएं बनानी होगी जो भविष्य में इन योजनाओं को आरंभ करने में कुछ राहत प्रदान कर सके। इस प्रकार की कई योजनाएं देश भर में चल रही हैं जो फिलहाल बंद हैं, उदाहरण के तौर पर ओंटेरियो में भी कई योजनाओं को बंद किया जा चुका हैं जिसके कारण न केवल संबंधित लोग बेरोजगार हो चुके हैं वहीं लोक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा समय में इन योजनाओं को बंद करना ही सही निर्णय हैं, जिसे आरंभ करने के लिए सरकार ने 607 योजनाओं में 5 बिलीयन डॉलर की योजनाओं को नियमित किया हैं, इस मदद से कुछ योजनाएं स्पिं्रग में और 84 योजनाएं समर तक आरंभ हो जाएंगी। इसके अलावा छोटी कंपनियों को वित्तीय सहायता देते हुए 10 बिलीयन की योजनाएं भी पारित की गई हैं जिसमें विद्युतीय वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए भी वित्तीय मदद की जाएंगी। कैनेडियन नगरपालिकाओं के संघ अध्यक्ष बील कार्सटन ने कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी अधिकारिक जवाब नहीं आया हैं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने यह वादा किया है कि कोविड-19 संकट से जूझ रहे निर्माण उद्योग को भी बचाने के लिए जल्द ही विशेष योजनाओं की घोषणा की जाएंगी जिससे भविष्य में इन्हें भी उचित सहायता दी जा सके। एक अनुमान से यह कहा जा रहा है कि मौजूदा महामारी संकट के कारण देश को प्रति सप्ताह 65 मिलीयन डॉलर का नुकसार हो रहा हैं, जिसकी भरपाई करना असंभव सा प्रतीत हो रहा हैं।
Comments are closed.