सरकारी आपदा सहायता कार्यक्रमों से उनकी मदद करें जिन्हें इनकी जानकारी नहीं : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कोविड-19 आपदा के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट को नियंत्रित करने के लिए देश के छोटे-बड़े उद्यमियों को राहत देने के लिए कुछ वित्तीय अपडेट्स की घोषणाएं की, उन्होंने विशेष रुप से देश के उद्यमियों, छोटे व्यापारियों और युवाओं को मदद देने के लिए इन कार्यक्रमों की घोषणाएं की, प्रधानमंत्री ने माना कि इन वित्तीय योजनाओं से महामारी के कारण बिगड़ी आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक संभाला जा सकता हैं, जिससे आगामी भविष्य में कैनेडा किसी भी प्रकार से महामंदी का सामना नहीं कर सके। केंद्र सरकार की नई आपदा प्रबंधन घोषणा में सबसे पहले 24 बिलीयन डॉलर की योजना का अनावरण किया गया जिससे मुख्य रुप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो इस आपदा समय में अपना रोजगार खो चुके हैं, इसके पश्चात सरकार ने 71 बिलीयन डॉलर की लाभकारी योजनाएं घोषित की जिसे छोटे व्यापारियों के लिए आरंभ की जाएंगी जिन्हें इस आपदा काल में 30 प्रतिशत के राजस्व गिरावट पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएंगी, जिससे वे भविष्य में अपने व्यापार को सुचारु रुप से चला सके और स्थितियां सामान्य होने तक आर्थिक प्रबंधन में अपना उचित योगदान दे सके। केंद्र सरकार की पहली योजना में उन बेरोजगारों को प्रतिमाह 2000 डॉलर उनके खातों में स्थानांतरित किये जाएंगे जो पिछले वर्ष में दिसम्बर माह तक कम से कम 5000 डॉलर प्रतिमाह कमाते हो और कोविड-19 महामारी के कारण इन दिनों पूर्ण रुप से बेरोजगार हैं।   वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की लघु व्यापारियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना का विपक्ष द्वारा विरोध किया गया हैं, उनके अनुसार सरकार देश के करों और ऋणों के धन को बिना संसद के अनुमोदन के खर्च कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने मार्च मध्य में भी किसी भी प्रकार के संसद सत्र की घोषणा नहीं की और अपनी योजनाओं को बिना अन्य पार्टियों की सलाह के जारी कर दिया। वहीं सरकार ने अपनी सफाई में कहा कि यह समय आपसी वाद-विवाद का नहीं बल्कि मिलकर समस्या का समाधान का हैं, लोगों को वित्तीय आपदा संकट से बचाने के लिए यह योजना जल्द ही चालू करना अनिवार्य था, नहीं तो जनता वित्तीय संकट के बारे में सोच-सोचकर स्वयं बहुत अधिक मानसिक तनाव में आ सकते थे।
You might also like

Comments are closed.