देश में सबसे अधिक कष्टप्रद दौर चल रहा हैं : डेली ब्रैड फूड बैंक

टोरंटो। देश के सबसे बड़े फूड बैंक ने भी अपनी ताजा रिपोर्ट में माना कि इस समय ओंटेरियो ही नहीं पूरे देश में बड़ी खाद्यान्न समस्या चल रही हैं, कोविड-19 प्रकोप के कारण इस समय सभी फूड बैंक अधिक मांग और कम आपूर्ति का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे अपने उपभोक्ताओं को उतना फूड नहीं डिलीवर कर पा रहें जितना करना चाहिए था। डेली ब्रैड नामक फूड बैंक के सीईओ नेल हैथरींगटन ने मीडिया को बताया कि वर्तमान समय में लगभग 52 प्रतिशत फूड की मांग बढ़ी हैं, जोकि एक रिकॉर्ड मांग हैं। उन्होंने आगे कहा कि मांग को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि हम अधिक समय तक लोगों की खाद्यान्न आपूर्ति को पूरा नहीं कर सकेंगे। कोविड-19 के कारण लोगों की आवा-जाही तो बंद हो गई और स्थानीय लोगों की खाद्य मांग बढ़ गई, जिससे कुछ चुनिंदा स्थानों पर यह समस्या देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी उन लोगों को खाना बांटने के लिए ले जा रहे हैं जो कोविड-19 संकट के कारण अपने कार्यों पर नहीं जा पा रहे और घरों में भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं, उन्होंने आगे कहा कि सिटी ऑफ टोरंटो में डेली ब्रैड के अलावा अन्य नौ फूड बैंक नियमित रुप से कार्य कर रहे हैं, फिर भी केवल टोरंटो की मांग पूर्ति नहीं की जा रही, जिससे यह समझा जा सकता हैं कि भविष्य में कितनी अधिक समस्या सामने आ सकती हैं। इसके साथ साथ कुछ फूड बैंक संक्रमण फैलने के डर से बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण भी वहां की फूड मांग का सामना अन्य फूड बैंकों के ऊपर आ गया हंै, परंतु उन्होंने यह आशा जताई कि आने वाले समय में ईस्टर और पासओवर त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएंगी और मांगों को जितना संभव हो सकेगा पूरा किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.