टोरंटो परिवहन कर्मचारियों को जल्द मिले मास्क : यूनियन

ओंटेरियो। देश में बढ़ते कोविड-19 प्रकोप के कारण टीटीसी कर्मचारियों के लिए भी सभी प्रकार के सुरक्षात्मक सामग्रियों की मांग तेज हो गई हैं, एटीयू लोकल 113 द्वारा जारी रिपोर्ट में सरकार से मांग की गई हैं कि प्रतिदिन टीटीसी की बसों व अन्य परिवहन साधनों में सैकड़ों यात्री चढ़ते-उतरते हैं और इनमें से कितने लोग वायरस संक्रमित हो इस बात का ज्ञान नहीं हो पाता, जिससे बस चालकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें मेडिकल मास्क व अन्य सुरक्षात्मक सामग्रियों को जल्द ही उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही हैं। यूनियन के अध्यक्ष कारलोस सेन्टोस ने बताया कि यूनियन के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी सुरक्षा घेरे में रखना आवश्यक हैं, यदि ऐसा नहीं होगा तो राज्य में आवा-गमन के साधनों पर गहरा संकट आ सकता हैं और लोग एक-स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं यात्रा कर सकेंगे। यूनियन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि केवल बस चालकों ही नहीं अपितु संबंधित सभी कर्मचारियों को ध्यान रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं, जिसमें सभी मकैनीक, ए व्हील – ट्रान्स ऑपरेटर, ए सबवे ऑपरेटर, कंडेक्टर और गैर-यूनियनाईज्ड सदस्य आदि शामिल हैं। सेन्टोस ने आगे कहा कि लोक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार भी मास्क इस वायरस से बचाने का एक श्रेष्ठ तरीका हैं, जो अवश्य रुप से बाहर जाने की स्थिति में लगाना होगा। नए निर्देशों के अनुसार एक बस में केवल 15 यात्रियों से अधिक सफर नहीं करेंगे। इसके लिए सभी को मैमो भी जारी कर दिए गए हैं, इसके अलावा उचित सोशल डिशटेन्सींग को भी मानने के लिए जोर दिया गया हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए सदैव सर्तकता बरतने के लिए एडवाईजरी जारी की जा रही हैं। टीटीसी के अनुसार इस समय केवल 20 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यरत हैं जिसके कारण उनके ऊपर भारी कार्य भार हो रहा हैं, टीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार ऐसी स्थिति इतिहास में पहली बार देखने को हो रही हैं जिससे किसी भी आपदा के समय इतनी कम संख्या में कर्मचारी उपलब्ध हो पा रहे हैं। विभाग के प्रवक्ता स्टुआर्ट ग्रीन ने मीडिया को बताया कि मांग के अनुसार सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा हैं जिससे किसी को भी परेशानी नहीं उठानी पड़े, जिन रुटों पर अधिक यात्री होते हैं, उन्हें ही चलाया जा रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.