बॉबकेगीयॉन नर्सिंग होम में तीन मौतों ने और बिगाड़ी स्थिति
टोरंटो। ओंटेरियो स्थित बॉबकेगीयॉन में दीर्घ-कालीन कल्याण में रह रहे निवासियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं, ताजा आंकड़ों के अनुसार तीन नई मौतों की पुष्टि से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई हैं। शहर के तीसरे पाइनक्रेस्ट नर्सिंग होम में 65 बिस्तर की सुविधा मौजूद हैं, परंतु अभी तक नोवल कोरोनावायरस के कारण यहां किसी की भी मृत्यु नहीं हुई हैं। प्रशासनिक अधिकारी मैरी कार ने भी माना कि हम सभी स्टाफ सदस्यों का बहुत अधिक धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला, इस संकट के समय में सभी को उचित प्रकार से काम करना होगा। कार ने आगे कहा कि नियमित क्वांटरेन किए हुए सभी लोगों को अस्पताल बुलाया जा रहा हैं और नियमित जांच के पश्चात ही घर भेजा जा रहा हैं। जिससे भविष्य में स्थितियां अधिक नहीं बिगड़े। इसके अलावा उनके निकटवर्ती लोगों पर भी पूर्ण रुप से मॉनीटरींग किए हुए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति को फौरन नियंत्रित किया जा सके। जैसे ही किसी भी संक्रमण संदिग्ध की सूचना प्राप्त होती हैं तो तुरंत उपचार के लिए दल पहुंच जाता हैं और क्वांटरेन करते हुए जांच का प्रबंध किया जाता हैं। वहीं ओंटेरियो के एसोसिएट मेडिकल ऑफीसर ऑफ हैल्थ डॉ. बारबरा यैफे ने भी माना कि वायरस के केसों को पहचानने का कार्य तेजी से चल रहा हैं और सभी दीर्घ कालीन कल्याण का लाभ उठाने वाले मरीजों और वरिष्ठ लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं, क्योंकि इस प्रकार के मरीजों को वायरस से संक्रमण सबसे अधिक होता हैं। इसके अलावा सभी को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं कि अभी भी देश में स्थिति नियंत्रण में हैं और अंत तक अपनी आशा नहीं छोड़े और चिकित्सा के कार्यों में डटकर लगे रहे।
Comments are closed.