डेल्टा, सर्रे, वैंकूवर और बर्नबे पर तेल की बढ़ती कीमतें

बीसी
एक बार फिर से पूरे नार्थ अमेरिका में पंपों पर तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और आम लोगों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। इस बार की बढ़ोतरी नए टैक्सों के कारण है, जिसके चलते डेल्टा, सर्रे, वैंकूवर और बर्नबे आदि में अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाना काफी महंगा पडऩे लगा है।
गैसबड्डी डॉट कॉम के अनुसार बीसी नार्थ अमेरिका में गैस खरीदने के 10 सबसे महंगी जगहों में से एक है। बीते पूरे बीसी में पेट्रोल की कीमत 1.44 डॉलर प्रति लिटर रही जो कि बहुत अधिक रही। दरअसल सरकार ने यहां पर बहुत अधिक टैक्स लगा रखे हैं और ऐसे में इनका भार आम लोगों पर ही पड़ रहा है और वे महंगा तेल खरीदने के लिए मजबूर हैं।
डॉट कॉम के को-फाउंडर जेसन टोएस का कहना है कि कैनेडा में अमेरिका के मुकाबले गैस पर टैक्स काफी अधिक हैं और इसीलिए कैनेडा में गैस काफी महंगी है। कैनेडा में भी वैंकूवर में सबसे अधिक टैक्स लगे हैं, जिसके चलते यहां पर लोगों पर मार और भी अधिक पड़ती है।
वहीं कैनेडियन टैक्सपेयर्स फैडरेशन, बीसी के डायरेक्टर जार्डन बेटीमैन का कहना है कि लोअर मेनलैंड में गैस टैक्सों के चलते करीब 49 सैंट प्रति लिटर तक अधिक है। सबसे अधिक 17 सैंट ट्रांसलिंक को जाते हैं, वहीं 10 सैंट फैडरल टैक्स और उसके बाद जीएसटी जो कि इन सब पर भारी पड़ता है। यहां पर टैक्सों की दरें कुछ यादा ही हैं।
अब आम लोगों की तरफ से भी गैस पर टैक्सों को कम करने की मांग उठ रही है और ऐसे में सरकार को भी इस मांग पर ध्यान देना होगा। ऑयल एंड गैस इनवेस्टमेंट बुलेटिन के संपादक कीथ शेफर का कहना है कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए। अक्सर कंपनियां सप्लाई कम कर भी कीमतों को बढ़ा देती हैं। आने वाले दिनों में भी गैस की कीमतों में कमी आने की संभावना कम ही है।

You might also like

Comments are closed.