18.5 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने के बाद केलेडॉन ने क्रूज कंट्रोल पॉलिसी बदली
टोरंटो-केलेडॉन ट्रकिंग सर्विसेज इंक को अब मुश्किल मौसम के हालात में क्रूज कंट्रोल का उपयोग का विकल्प नहीं मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में एक नई पॉलिसी तैयार इस फंक्शन को बंद करवा दिया है। केलेडॉन के वीपी, रिस्क मैनेजमेंट केन कोर ने कहा कि कंपनी नई ड्राइवर्स को क्रूज कंट्रोल का उपयोग करने की विशेष ट्रैनिंग देगा।
नीति में इस बदलाव से कई हादसों को टाला जा सकेगा। इस संबंध में उचित प्रशिक्षण और नीतियों की कमी के चलते कंपनी को हाल ही में एक परिवार के दो पुरुषों की मौत होने के मामले में 18.5 मिलियन डॉलर के मुआवजे का भुगतान करना पड़ा है।
यूरी ने इस मुआवजे का आदेश देकर कंपनी को बड़ी मुश्किल में डॉल दिया है। इस मल्टीपल वाहन हादसे में कई लोग मारे गए थे और कई जख्मी हुए थे। 44 साल के डेनियन वैन डायके और 47 साल के रिचर्ड हाना की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद परिवार ने मुआवजे के लिए अदालत में मामला दर्ज करवा दिया था।
हादसे से पहले सडक़ पर बेहद अधिक बर्फ जमी होने के कारण कई ड्राइवर अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख पाए। कुछ लोगों के अधिक रफ्तार पर होने के कारण भी ये हादसा टाला नहीं जा सका। पुलिस ने अपनी जांच में भी कई कमियों को उजागर किया, जिसके चलते केलेडॉन को मुआवजा देना ही पड़ा और अब कंपनी पूरी नीति ही बदल रही है।
Comments are closed.