पार्क में पेड़ के नीचे बैठने की सजा

मॉन्ट्रियल – कैनेडा के मॉन्ट्रियल में सार्वजनिक पार्क में पेड़ के नीचे घास पर बैठना लोगों को भारी पड़ रहा है। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में फ्रेंकोइस नाम के व्यक्ति पर 8,947 रुपए का जुर्माना लगा दिया। फ्रेंकोइस विले मारी में स्थित सार्वजनिक पार्क में धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा था। एक पुलिस अधिकारी आया और उसने फ्रेंकोइस को 8,847 रुपए की रसीद थमा दी। फ्रेंकोइस इस जुर्माने के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी में हैं।
स्थानीय पुलिस कमांडर का कहना है कि पार्क में हाल ही में घास लगाई गई थी। फ्रेंकोइस के वहां बैठने से घास को नुकसान हुआ है। कमांडर का कहना है कि लोग पार्क की घास की जगह सीमेंट की बेंच पर बैठें। अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि उन पर छोटी-छोटी बातों के लिए जुर्माना लगाया जा रहा है। 17 साल के एक बेघर ने बताया कि दो हफ्तों में उसे 1.22 लाख जुर्माने की 30 टिकट दी गई हैं।

You might also like

Comments are closed.