नोवा स्कोटिया गोलीकांड : मित्रों व परिजनों को अभी भी नहीं समझ आ रहा कि आखिर गैबरीयल ने ऐसा क्यों किया?
गत रविवार को हुए भीषण गोलीकांड के पश्चात अपराधी से संबंधित लोगों का मानना है कि अपराधी गैबरीयल स्वभाव से एक हसमुख व सुशील आदमी था, घटना के पीछे की वास्तविकता जानना बेहद आवश्यक
पोर्टापीक्यू, एन.एस.। रविवार को हुई घटना ने जहां पूरे देश को हिलाकर रख दिया वहीं अपराधी 51 वर्षीय गैबरीयल वॉर्टमैन को जानने वाले सभी मित्रों व संबंधियों का यहीं कहना है कि वह एक सुशील व हसमुख व्यक्ति था और उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया इसके पीछे अवश्य ही कोई बड़ा कारण हो सकता हैं, जिसका पता लगाना आवश्यक हैं। उसको जानने वाली पड़ोसन जो उसे 18 वर्ष से जानती हैं का कहना हैै कि वह सदैव ही लोगों को खुश रखता था और ऐसा नहीं लगता था कि गैबरीयल को कोई परेशानी हैं या उसे मानसिक पीड़ा हैं, परंतु वह अपने निजी जीवन से थोड़ा दु:खी अवश्य था, शायद उसकी प्रेमिका के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। परंतु वास्तविकता जांच के पश्चात ही सत्यापित हो सकेगी। पुलिस जांच के दौरान सभी पहलुओं को खंगाल रही हैं और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी, कर्मियों का मानना है कि इस प्रकार से जहां राज्यों में कोविड-19 का प्रकोप फैला हुआ हैं वहीं इस प्रकार की दिल दहला देने वाली घटना स्वीकार्य नहीं हैं।
Comments are closed.