कोविड-19 के मध्य विश्वास की कमी के कारण पुन: आरंभ होगा हाऊस ऑफ कोमन्स का सत्र
औटवा। कोविड-19 के मध्य एक बार फिर से केंद्र सरकार और विपक्ष के मध्य गहरी तकरार होती स्पष्ट दिखाई दे रही हैं, परंतु छोटी-मोटी बातों की सहमति के पश्चात मुख्य विपक्षी पार्टी कंसरवेटिवस ने मुख्य नियमों को लागू करने के पीछे केवल लिबरलस का लाभ बताया, पीसी पार्टी प्रमुख एंड्रू शीयर का कहना है कि वर्तमान नीतियों से केवल देश के एक महत्वपूर्ण भाग को भी लाभ मिलेगा, शेष देश में इसी प्रकार से कोविड-19 महामारी से लड़ता रहेगा। जानकारों के अनुसार कोविड-19 के संपर्क में आने से कई अन्य भी इससे प्रभावित हो जाते हैं। इसलिए लोगों को सतर्क करना बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं। विपक्षी दबाव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने स्वयं माना कि इस प्रकार से पुन: संसद सत्र आमंत्रित करना एक गैर जिम्मेदाराना हरकत हैं जिसके लिए विपक्ष को गंभीरता से विचार करना चाहिए। ज्ञात हो कि इस समय कोविड-19 आपदा के लिए सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णय केवल लिबरलस, एनडीपी और ब्लॉक क्यूबीकोईस द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए हैं। परंतु विपक्ष का मानना है कि इन सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए और विपक्ष को भी सरकार की सभी योजनाओं की परिपूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे भविष्य में विपक्ष द्वारा संचालित राज्यों में पीसी सांसद भी अपने क्षेत्र के निवासियों को उचित जबाव दे सके।
सरकार द्वारा भविष्य के सभी सत्रों में ऑनलाईन प्रक्रिया पर अधिक जोर दिया गया था, उनका मानना है कि सरकार ऑनलाईन सत्र का आरंभ करेगी जिसमें सभी सांसद खुलकर चर्चा कर सकते हैं, इसके लिए हाऊस ऑफ कोमनस में सीमित चुनिंदा नेता ही आमंत्रित किए जाएंगे, जो शेष ऑनलाईन नेताओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। परंतु इस सुझाव को कंसरवेटिवस प्रमुख एंड्रू शीयर ने पूर्ण रुप से खारिज करते हुए कहा कि इससे सांसदों की जिज्ञासा शांत नहीं होगी और कोई भी सांसद अपने विचारों को उन्मुक्त होकर नहीं व्यक्त कर सकेगा, जिससे भविष्य में सभी नीतियों पर गहरी असमंसजता मौजूद रहेगी और यह स्थिति आगे चलकर और भयंकर स्थिति उत्पन्न करेंगी।ज्ञात हो कि पिछले एक दिवसीय सत्र में सोशल डिशटेन्सींग का पूरा ख्याल रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिया गया। जिसमें सरकार ने वर्तमान प्रतिबंधों को अगले दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया हैं। इस संकट काल में सरकार द्वारा पांच अन्य प्रकार के क्षेत्रों में कुछ छूट देने का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया हैं, जिसमें स्कूल बोर्डस, पोस्ट-सैकेन्ड्री संस्थाएं और नगरपालिकाओं आदि प्रमुख हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो में एक दिन में 421 मामले सामने आएं हैं जिसमें से 17 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई हैं, इससे इन मामलों को मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,470 हो गई हैं जिसमें से कुल मौतों का आंकड़ा 291 हैं और इसमें से 3,357 लोग इस वायरस संक्रमण से पूर्णत: मुक्त भी हुए हैं।
Comments are closed.