भारतीय बचे वर्ल्ड योग्राफी चैम्प्स बने

वॉशिंगटन – रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में आयोजित हुई 11वीं नेशनल योग्राफिक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीन युवा भारतीय अमेरिकी किशोरों के दल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसमें दुनिया के 17 अन्य हिस्सों की टीमों ने भी हिस्सा लिया था।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में भारतीय-अमेरिकी किशोर शामिल थे जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया। इसमें दूसरा स्थान कैनेडा को मिला और तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही। इस प्रतियोगिता का फाइनल 31 जुलाई को खेला गया था।
अमेरिकी टीम में कप्तान गोपी रामनाथन (15), सार्टेल, मिनेसोटा, आशा जैल (13), मिनोक्वा, विस्कॉंसिन और बेडफोर्ड न्यू हैम्पशायर की 14 वर्षीय नीलम कौर संधू थीं। प्रति दो वर्ष में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्रों की टीमों ने भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक योग्राफी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए।

You might also like

Comments are closed.