सुखबीर सिंह बादल पर कैनेडा में चल सकता हैं मुकदमा
वाशिंगटन – उत्तर अमेरिकी सिख संगठनों ने घोषणा की है कि वह मानवाधिकार के कथित उल्लंघन के मामले में एक कैनेडा ई अदालत में सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपील करेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र और राय के उप मुख्यमंत्री सुखबीर का कैनेडा ई अधिकारियों और कारोबार जगत के लोगों के साथ बैठक करने के लिए सितंबर में कैनेडा की यात्रा करने का कार्यक्रम है।
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और कनाडियन सिख कोलेशन (सीएससी) पंजाब के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ एक मुकदमा दायर करेगा। सीएससी एक गैर सरकारी संगठन है जो 50 से अधिक गुरूद्वारों और सोसाइटियों का प्रतिनिधित्व करता है। न्यूयार्क आधारित एसएफजे द्वारा एक अमेरिकी अदालत में सुखबीर के पिता प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ इसी तरह का मुकदमा दायर करने में नाकाम रहने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है।
एसएफजे और सीएससी बादल की आगामी कैनेडा यात्रा के दौरान उनके खिलाफ अभियोजन और गिरफ्तारी वारंट चाहते हैं। गौरतलब है कि कैनेडा ई आपराधिक संहिता की धारा सात कैनेडा ई अदालतों को कैनेडा के नागरिकों की प्रताडऩा के आरोप में किसी विदेशी आगंतुक के खिलाफ अभियोजन के लिए अतिरिक्त क्षेत्राधिकार प्रदान करती है।
एसएफजे और सीएससी ने आरोप लगाया है कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा सिख धर्म मानने वाले कई कैनेडा इयों का अपहरण किया गया, उन्हें प्रताडि़त किया गया और सिख अधिकारों के लिए सक्रियता से अभियान चलाने को लेकर मार डाला गया।
Comments are closed.