बिक सकती है कैनेडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी
टोरंटो – कैनेडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी बिक सकती है। कंपनी ने इस तरह का संकेत दिया है। ब्लैकबेरी के निदेशक मंडल ने एक विशेष समिति गठित की है जो रणनीतिक विकल्पों पर विचार करेगी। इसमें कंपनी की बिक्री भी शामिल है।
कंपनी यह कदम अपने नए प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म ब्लैकबेरी 10 का कारोबार बढ़ाने के लिए उठाने जा रही है। ब्लैकबेरी 10 के तहत कंपनी के नए उत्पाद क्यू 5 को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। इस प्लेटफार्म के अन्य माडलों में क्यू 10 और जेड 10 शामिल हैं।
Comments are closed.