लोग हमेशा अपने घरों में नहीं रह सकते : टोरी

टोरंटो। कोविड-19 आपदा का एकमात्र उपाय केवल लॉकडाउन नहीं हैं यह बात अब पूरी दुनिया समझ चुकी हैं, केवल घरों में कैद रहने से इस बीमारी से नहीं लड़ सकते, इसके लिए अब सिटी ने नए संदेश का प्रचार आरंभ किया हैं, मेयर जॉन टोरी ने कहा कि लोग हमेशा अपने घरों में नहीं रह सकते, इसलिए सुरक्षा के साथ बाहर आएं और नए नियमों को अपनाते हुए सामाजिक कार्यों का वहन करें। टोरी ने सिटी के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला को सलाह दी कि अब लोगों को केवल घर पर ही रहने की सलाह न दें, बल्कि उन्हें कहें कि वे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बाहर जाएं, परंतु सुरक्षा के मानकों को भी सुनिश्चित कर लें और कोई भी कौताही न बरतें, बल्कि दूसरों को भी सलाह दें कि वे भी सुरक्षा को अपनाएं। जीवन को चलाने के लिए काम-धंधे अनिवार्य हैं, यदि इसे नहीं अपनाया गया तो अर्थव्यवस्था इतनी गिर जाएंगी जिसे उठाना कठिन ही नहीं असंभव हो जाएगा। इसलिए इस बीमारी का डटकर सामना करना होगा और सुरक्षा को अपनाते हुए कार्यों को करना होगा। मेयर ने बताया कि जल्द ही सिटी द्वारा एक्टिव टू प्रोग्राम का आरंभ होगा, जिसमें सुरक्षा के नियमों के पालन को मानना ही स्वयं सुरक्षा हैं, इस विषय को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे लोग अपने व अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए इस मूल मंत्र को अपनाएंगे और टोरंटो में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों व परिवहन सेवाओं को जारी करने में मदद देंगे। सरकार पहले से ही कई सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिशटेन्सींग को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम चालू कर दिए गए हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा बनी रहें। डॉ. डी वीला ने माना कि सार्वजनिक परिवहनों के खुल जाने पर सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिशटेन्सींग की होगी, जिसके लिए जनका का स्वयं जागरुक होना अधिक अनिवार्य हैं।
You might also like

Comments are closed.