ओंटेरियो सरकार ने सभी आपतिक सेवाओं को 19 मई तक बढ़ाया

ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार ने बताया कि कोविड-19 के कारण राज्य की सभी आपात कालीन सेवाओं को 19 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। ज्ञात हो कि सबसे पहले राज्य में 17 मार्च से आपात काल की घोषणा की गई थी, उसके पश्चात से अभी तक एक भी दिन आपात काल को खोला नहीं गया। ज्ञात हो कि फोर्ड सरकार ने समय-समय पर छूट देते हुए लोगो को राहत भी दी हैं, 17 मार्च के पश्चात यह आपात काल 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया था, जिसके पश्चात इसे 12 मइ्र्र तक स्थानातंरित किया गया, जबकि अब इसकी मियाद बढ़ाते हुए 19 मई कर दी गई है। सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए अपने बिजली बिलों को भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 मई कर दी हैं, जिससे उन्हें किसी अन्य प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। लोगों को अपील करते हुए प्रीमियर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से निकले, सड़कों पर भीड़ न बढ़ाएं । कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी का साझा सहयोग आवश्यक हैं, जिसे दोहराते हुए उन्होने माना कि स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ दिन और धैर्य का परिचय दें, हमें सफलता अवश्य मिलेगी। क्वीन्स पार्क  में मंगलवार को आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा कि इस महामारी में मानसिक रोगियों का वर्ग सबसे अधिक प्रभावी समुदायों में से एक हैं, जिनके सहयोग के लिए सरकार जल्द ही राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं। उन्होंने राज्य के सभी मानसिक रोगियों और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि वे स्वयं को इस आपदा काल में अकेला नहीं समझें, उनके साथ सरकार बराबर खड़ी हैं। उन्होंने माना कि आपदा काल की अचानक घोषणा से सभी प्रकार की सरकारी संस्थान बंद कर दिए गए हैं, जहां इन रोगियों का ईलाज होता था और वे भी एक साधारण जीवन जी सकते थे, परंतु लॉकडाउन के कारण अब वे अपने घरों से ही नहीं निकल पा रहें, जिससे उनकी शारिरीक समस्याएं बढ़ रहीं हैं, परंतु इन स्थितियों पर विचार करते हुए आगामी रिओपनींग में मानसिक रोगियों की सहायता का भी विशेष प्रबंध किया गया हैं, जिससे भविष्य में इन्हें अधिक समस्याएं नहीं उठानी पड़ सके। उन्होंने कहा कि ”मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि कैनेडा के किसी भी राज्य में ऐसा कुछ हो और लोग कोविड-19 के संक्रमण चक्र में फंसे और अपनी बहुमूल्य जान को खो दें। उन्होंने केवल ओंटेरियो ही नहीं अपितु देश के प्रत्येक राज्य के निवासियों से अपील की और कहा कि अपने-अपने घरों में तथा अपने राज्यों में ही रहें जिससे संक्रमण चक्र जल्द ही टूट जाएं और कैनेडा में स्थितियां सामान्य हो जाएं। फोर्ड ने माना कि यह लड़ाई लंबी हैं और हमारा मुख्य उद्देश्य सभी ओंटेरियनस की सुरक्षा हैं जिसके लिए कोई भी आदेश जारी करने हो तो हम पीछे नहीं हटेेंगे। महामारी के दौरान सभी मानसिक स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष छूट दी जाएंगी जिसके लिए नए कानून का प्रावधान किया गया है।
You might also like

Comments are closed.