अगले तीन वर्षों तक उड़ानों में होगी कमी और गिरेगी आमदनी : एयर कैनेडा
– एयर कैनेडा द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार इतिहास के सबसे बुरे वित्तीय दौर से गुजर रही हैं हवाई कंपनी
मॉन्ट्रीयल। एयर कैनेडा ने अपनी पिछली तिमाही रिपोर्ट में 1 बिलीयन डॉलर का घाटा दिखाते हुए माना कि अगले तीन वर्षों से पहले कंपनी स्थिर नहीं हो सकती, वर्तमान घाटे को ही पूरा करने के लिए कम से कम तीन वर्ष का समय लगेगा, कोविड-19 महामारी के कारण आगामी दिनों में भी एयर कैनेडा की उड़ानों में भारी कमी की जाएंगी और इससे आमदनी का स्तर गिरेगा, कंपनी के सीईओ कालीन रोवीनेस्कू ने प्रैस कॉन्फे्रन्स में बताया कि यह समय कंपनी के लिए बहुत अधिक खराब चल रहा हैं, परंतु इस स्थिति में भी यदि योजना बनाकर चलें तो स्थिति सुदृढ़ बनी रहेगी अन्यथा अत्यधिक घाटे के कारण डूबते एयर कैनेडा को कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास में पहले भी कई पड़ावों में एयर कैनेडा ने अपनी सूझ बूझ से हर बार स्थिति को संभाला, उसमें चाहें 9/11, सार्स और वर्ष 2008 का वित्तीय संकट हो सभी शामिल हैं, परंतु इस बार स्थितियों ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया हैं, इस महामारी से कब तक लड़ना हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं और स्थितियां सुधरने में भी कितना समय लगेगा इस बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता। आंकड़ों में यह भी बताया गया कि मध्य मार्च में कंपनी ने 90 प्रतिशत तक अपनी उड़ान सेवाओं को स्थगित किया, जिसमें 200 एयरक्राफ्ट, जिसमें 150 से अधिक फ्लाईटें दुनिया के पांच मुख्य एयरपोर्टस पर नहीं उड़ाई जाएंगी। इसके अलावा पहली तिमाही में 604 मिलीयन डॉलर तक यात्री किरायों में वसूली नहीं होने से पिछले वर्ष की तुलना में यह गिरावट 16 प्रतिशत तक आंकी गई हैं। सीईओ ने इस बात पर भी चिंता जताते हुए कहा कि एयर कैेनेडा के शेयरों में भी 1.67 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई हैं पिछले दिनों बंद हुए टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार एयर कैनेडा के शेयर 17.63 डॉलर पर बंद हुए, जोकि 4 फरवरी के मूल्यों से लगभग 62 प्रतिशत कम आंका गया हैं। इसके अलावा उन्होंने यह तसल्ली जताते हुए कहा कि आगामी दिनों में यात्रियों को सहयोग देते हुए कई ऐसे योजनाओं का प्रारंभ होगा, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा का भाव न रहें और वे एयर कैनेडा में अपनी यात्रा को सबसे सुरक्षित यात्राओं में से एक मानें, लोगों का विश्वास ही हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा। आगामी दिनों में एयर कैनेडा अपने यात्रियों की टिकट चेकिंग के साथ साथ टैम्परेचर चेकिंग की भी सेवा आरंभ करने वाला हैं।
Comments are closed.