एयर कैनेडा करेगा यात्रियों की टैम्परेचर चेकींग 

– एयर कैनेडा की नई घोषणा के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में सावधानी बरतने के तौर पर भविष्य में सभी यात्रियों की टिकट चेकिंग के साथ साथ टैम्परेचर चेकींग की भी व्यवस्था होगी और पूर्ण स्क्रीनिंग के पश्चात ही उसे यात्रा की इजाजत दी जाएंगी
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार कोविड-19 के प्रसार का सबसे अधिक कारण वायु यात्राओं को माना जा रहा हैं, जिसमें अधिकतर कोविड-19 संक्रमितों को एक देश से दूसरे देश में फैलाया, इसलिए सावधानी के तौर पर एयर कैनेडा ने अपनी नई घोषणा में यह स्पष्ट कर दिया हैं कि भविष्य की सभी हवाई यात्राओं में अन्य निर्देशों को पालन करने के अलावा यात्रियों की बॉडी टैम्परेचर चेकींग को अनिवार्य किया जाएगा, जिससे कोई भी संदिग्ध स्थिति में उस यात्री को यात्रा से मना कर दिया जाएगा। इसी प्रकार टोरंटो के प्रख्यात लोन्गो ब्रदर्स फ्रूट मार्केटस ने भी अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सभी का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया हैं, यदि कोई ग्राहक बिना मास्क के फल आदि खरीदता है तो उसे खरीददारी से मना कर दिया जाता हैं। कैनेडा के रिओपन होने के पश्चात इस प्रकार के समाचार भविष्य में संक्रमण को पूर्ण रुप से नियंत्रित करने के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
यूनिवर्सिटी ऑफ टोंरटोÓस डाला लाना स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ के प्रौफेसर विवेक गोयल ने बताया कि कोविड-19 ने हमें खरीददारी, कार्य, यात्रा व खेल के नए तरीकों से अवगत करवाया हैं और भविष्य में यदि हम इसे गंभीरता से नहीं लेगें तो इसके परिणाम और अधिक दु:खद साबित हो सकते हैं। इसके लिए हमें सोशल डिशटेन्सीग का पालन करना अपनी आदत में शामिल करना होगा और यदि यह संभव नहीं तो अपने मुंह पर मास्क लगाने को स्वीकारना होगा जिससे संक्रमण को दूर रखने में कुछ उचित दूरी बनाई जा सके और स्वयं को भी इस बीमारी से बचाया जा सके।
एयर कैनेडा की भांति कुछ स्टोरों में भी टैम्परेचर मापने की स्वीकृति को अनुमोदित किया गया हैं, जिससे यदि किसी भी आंगतुक को ऐसा कोई लक्षण दिखे कि उसका बॉडी टैम्परेचर अधिक हैं, उसे कफ, गले में खरास या नाक बह रही हैं तो फौरन उसे प्रवेश से रोक दिया जाएं और उसे जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएं। देश की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थेरेसा टैम का भी मानना है कि लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण भी यह संक्रमण इतना अधिक फैला हैं, जिससे भविष्य में सावधानी के साथ निपटा जा सकता हैं। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता और सतर्कता ही अंतिम उपाय हैं, जिसे अपनाने से ही इस संकट से हम पूरे कैनेडा को बचा सकते हैं। मास्क की अनिवार्यता भी केवल ग्रोसरी स्टोरों या फल-सब्जियों की दुकानों तक सीमित न करके सभी स्थलों पर की जाएं, जिससे वायरस के प्रसार से बचा जा सके, दुकानदारों को बिना मास्क वाले व्यक्ति को कोई भी वस्तु देने से मना करना होगा तभी लोगों में इसकी अनिवार्यता बनेगी और गंभीरता से पालन किए जाने पर इस संक्रमण पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.