हर्ट एंड स्ट्रॉक फाउन्डेशन आयोजित करेगा वर्चूअल राईड
– कोविड-19 संकट के कारण अगले कुछ माह तक कोई भी सार्वजनिक प्रोग्राम आयोजित नहीं हो सकेगा, जिसके कारण संस्था ने एक नई पहल पर विचार करते हुए इस बार का हर्ट ईवेंट वर्चूअल रुप से आयोजित करने की घोषणा की हैं।
टोरंटो। कोविड-19 महामारी काल में जहां देश के कई राज्य रिओपन होकर दोबारा लाईफ लाइन आरंभ कर रहे हैं, वहीं हर साल हर्ट एंड स्ट्रॉक फाउन्डेशन द्वारा आयोजित हर्ट ईवेंट को इस बार भी अपने नियत समय पर करवाने का प्रयास किया जा रहा हैं, परंतु इस बार इसका आयोजन वर्चूअल रुप में होगा, जिसका सभी प्रकार से प्रसारण ऑनलाईन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी फंडराईजिंग के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए हर साल की भांति सभी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिसमें साईकिलींग और रनींग आदि शामिल होंगे। संस्था के कार्यकारी उपाध्यक्ष अवरील गोफरेडो ने बताया कि कोविड-19 ने हमारे जीवन को ही बदल कर रख दिया हैं, सभी ने अपने जीवन में स्वच्छ आदतों को शामिल करना एक आदत बना लिया हैं, इसके अलावा यह महामारी उन सभी लोगों के लिए अधिक घातक हैं, जिन्हें दिल संबंधी बीमारियां हैं। पहले से ही बीमार लोगों के लिए यह वायरस और अधिक घातक सिद्ध होता हैं। इसलिए इस बार के कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य यहीं होगा कि लोगों को इसके प्रति जागरुक करना विशेष रुप से वे जिन्हें दिल संबंधी बीमारियां हैं, उन्हें बताना होगा कि यदि वे समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं प्राप्त कर सकते तो आगे चलकर ये वायरस आपके जीवन पर हावी हो सकती हैं और आपको अपना शिकार आसानी से बना सकती हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि इस कार्यक्रम को इस वर्ष रद्द किया जाता हैं तो संस्था को 25 मिलीयन डॉलर का नुकसान हो सकता हैं, इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं कि सरकारी स्वास्थ्य निर्देशों के अनुसार वर्चूअल राईड के रुप में इसका आयोजन होगा और इसके भारी सफल होने की भी आशा जताई जा रही हैं। अवरील ने यह भी बताया कि हमारे इस परोपकारी लक्ष्य से कई दिल के बीमार लोगों को नई दिशा मिलती हैं और वे अपना भविष्य सुंदर, सुखद व रोगमुक्त बना लेते हैं और यही माना जा रहा है कि इस वर्ष भी यह संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले ही कई स्प्रिंग व समर कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणाएं की जा चुकी हैं, जिसमें फंडराईजरस व मैराथन आदि प्रमुख हैं, परंतु अथक प्रयासों से इस बार यह कार्यक्रम सफल रुप से करवाया जा सकेगा। ज्ञात हो कि इस बार मदर डे पर आयोजित भव्य स्पोर्टिंग लाईफ को भी स्थगित कर दिया गया हैं जिसमें 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना जताई गई थी। इसके अलावा आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम में ऑनलाईन पंजीकरण करवाना ही पर्याप्त होगा अलग से हस्ताक्षर आदि की अनिवार्यता नहीं रखी गई हैं।
Comments are closed.