टोरंटो आईलैंड में जल्द ही फैरी सेवाओं की बढ़ोत्तरी होगी : मेयर टोरी
टोरंटो। सिटी की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए मेयर जॉन टोरी ने बताया कि ग्रीष्म काल आरंभ होते ही देश के कई स्थानों से लोग जल प्रपातों का आनंद लेने टोरंटो आईलैंड पहुंचने लगते हैं, परंतु वर्तमान में कोविड-19 से सभी के जीवन को पूर्ण तरह से बदल कर रख दिया, ज्ञात हो कि शटडाऊन लगाने के पश्चात सरकार ने फैरी सेंवाओं की संख्या को घटाते हुए इसमें बैठने वाले यात्रियों की संख्या में आधी कर दी, जिससे संक्रमण कम से कम लोगों में फैल सकें और फोर्ड सरकार की यह योजना काफी हद तक सफल भी रहीं, इसलिए सरकार को जनता ने अपनी अपीलों में यह भी कहा कि फैरी सेवाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएं और इसे नियमित चालू रखने के आदेशों को भी पारित किया जा सके, जिससे ग्रीष्म ऋतु में फैरी समुद्री यात्राओं का आनंद उठाने वाले इस वर्ष अपने मन को न कुचल सकें, टोरी ने मीडिया को यह भी बताया कि इस बारे में सभी वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभाव पड़ने वालें लोगों की मानसिक स्थितियों पर गहन चर्चा की। टोरी ने बताया कि आपात काल को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया हैं और इसमें टोरंटो के कई प्रांतों और स्थानों को खोलने की अनुमति दे दी हैं, परंतु इसके लिए सभी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, लोगों के आनंद के लिए राज्य के सभी प्लेग्राउन्डस, स्पोर्टस कोर्टस और पार्कों को खोल दिया गया हैं और यह भी संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही अन्य मनोरंजन संबंधी व्यवसायों को भी खोल दिया जाएगा, तो टोरंटो आईलैंड के समय काल में वृद्धि इसके यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ की जाएं, जिससे हम अपनी आगामी योजनाओं को और अधिक सुचारु रुप से चला सके।
Comments are closed.