लैक शॉर बाउलेवर्ड की क्लोजर ड्राईवरों को उलझा रहा हैं : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि उन्हें कई ड्राईवरों द्वारा यह शिकायत मिली कि लैक शाूर बाउलेवर्ड मार्ग को बंद करने की उन्हें उचित जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके कारण उन्हें घंटो इधर से उधर घूमना पड़ा और उनका समय भी बर्बाद हुआ। इसके लिए उचित साईनेज बोर्डों की उपलब्धता नहीं होना बताया गया। सरकार के अनुसार अभी फिलहाल लैक शॉर बाउलेवर्ड को पैदल यात्रियों और साईकिल चालकों के लिए ही खोला गया हैं, जिसके कारण जब भी इस मार्ग पर जाने के लिए चार पहिया वाहन चालक आ जाते हैं तो उन्हें लौटा दिया जाता हैं, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञात हो कि राज्य में महामारी के उपरांत सड़कों पर सोशल डिशटेन्सींग के नियमों की जागरुकता के लिए कई मुख्य मार्गों को बंद करके उस पर पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के साथ प्रशिक्षण किया जा रहा हैं, जिससे आगामी दिनों में कोई अव्यवस्था न हो सके और सड़कों पर भी संक्रमण को फेलने से रोका जा सके, लोगों से समय-समय पर स्वच्छता अपनाने और बार-बार हाथ धोने की अपील के साथ साथ सोशल दूरी बनाएं रखने की भी अपील की जा रही हैं, जिससे वे किसी भी भूलवश गहरे आपदा संकट में न फंस जाएं। टोरी ने लोगों को चेताते हुए कहा कि रफ्तार को अब कुछ समय के लिए भूलना होगा तभी जीवन को नई रफ्तार दी जा सकती हैं, हर कदम पर सावधानी को अपनाकर ही हम उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं, उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी फिलहाल लैक शॉर बाउलेवर्ड मार्ग को आगामी 30 मई तक बंद रखा जाएंगा और उसके पश्चात उचित दूरी के साथ ही इसे खोला जाएंगा जिससे लोगों को प्रत्येक आपतिक स्थिति से बचाया जा सके।
You might also like

Comments are closed.