नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन

काठमांडो – काठमांडो में भारतीय दूतावास के सामने एक संगठन ने गुरुवार को काले झंडे दिखाए और 1816 की सुगौली की संधि के तहत भारत को मिली नेपाल की जमीन वापस करने की मांग की।
वृहत नेपाल राष्ट्रवादी मोर्चा ने दूतावास के अधिकारियों को पांच सूत्री एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि भारत को वह जमीन वापस कर देनी चाहिए जिसे उसने सुगौली की संधि के तहत हासिल किया था। इस संधि पर तत्कालीन नेपाल सरकार और ब्रिटिश सरकार ने हस्ताक्षर किया था।
मोर्चा ने नेपाल की पश्चिमी सीमा पर स्थित कालापानी से भारत को अपने सैनिक हटाने और कोसी क्षेत्र कार्यालय हटाने को भी कहा, जिसे कुछ साल पहले कोसी बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के लिए स्थापित किया गया था।

You might also like

Comments are closed.