ओंटेरियो में किसान श्रमिको की कमी का सामना कर रहे हैं
टोरंटो। कोविड-19 के कारण अब प्रभाव किसानों पर भी दिख रहा है जिसके लिए मौजूदा आंकड़ों से इस बात का पता चला है कि ग्रामीण ईलाकों में बड़े किसानों को मजदूरों की कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। ओंटेरियो कृषि संघ के कैनेडियन उद्यान परिषद् एंड ओंटेरियो ग्रीनहाऊस सब्जी उत्पादक ने बताया कि यह समस्या महामारी के कारण उत्पन्न हुई है। कैनेडा उद्यान काउन्सिल के अध्यक्ष ब्रेन गिलरोय ने माना कि इस समय देश में फैले संकट से बचने के लिए कई प्रयास करने होगें, इसमें से सरकार को अपने प्रयासों के अंतर्गत उन सभी को शामिल करना होगा जिसके कारण खेती के कार्यों में भी सहायता मिल सके। सांख्यिकी कैनेडा की रिपोर्ट के अनुसार भी प्रवासी मजदूरों की संख्या देश के कुल मजदूरों की संख्या का तीन प्रतिशत हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे कई प्रकार की सहायता हो सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ओंटेरियो में प्रवासी मजदूरों की संख्या 40 प्रतिशत है, देश के संसाधनों को बढ़ाने के लिए प्रवासी मजदूरों को कैनेडा में ही रोकना सरकार के लिए बड़ा काम होगा।
Comments are closed.