ओंटेरियो लाईन को दो भागों में बांटेगी फोर्ड सरकार

यातायात की सुगमता के लिए राज्य सरकार प्रापण प्रक्रिया के अंतर्गत जल्द ही ओंटेरियो लाईन सबवे को विभाजित करेगी

टोरंटो। फोर्ड सरकार जल्द ही प्रापण प्रक्रिया के अंतर्गत ओंटेरियो लाईन सबवे को दो भागों में बांटेगी इसके लिए ओंटेरियो साईस सेंटर के उत्तरी भाग को हटाना नहीं पड़ेगा। परिवहन मंत्री कारोलाईन मुलरॉनी ने मंगलवार को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि फिलहाल सरकार सबसे पहले 15.5 किलोमीटर की लाईन तैयार कर रही हैं, जिसके लिए उनके पास दो योग्य प्रार्थनाएं (आरएफक्यूएस) भी आ चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन प्रार्थनाओं में लाईन का प्रचालन व अनुरक्षण भी शामिल किया गया हैं, इसके अलावा दक्षिणी छोर पर बनाएं जाने वाली लाईन के लिए वित्तीय अनुबंध का अनुमान भी जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी फिलहाल उत्तरी क्षेत्र के निर्माण और उसकी देखभाल के लिए किए जाने वालों कार्यों का विमोचन किया गया हैं। इसकी सफलता के पश्चात ही अन्य कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा, कंपनी यदि संतुष्टि के साथ सफलतापूर्वक कार्यों को अंजाम देगी तभी उसे दक्षिणी भाग का भी कार्य सौंपा जा सकता हैं। सिटी ऑफ टोरंटो ने भी इस आधार पर अपनी आगामी कार्य नीति को प्रसारित किया हैं जिसके अनुसार जल्द ही संपूर्ण लाईन पर नियमित यातायात चालू होगा इसका आरंभ ओसगुडी स्टेशन से होगा और इस यात्रा में क्वीन स्ट्रीट और पश्चिमी एवैन्यू आदि को भी शामिल किया गया हैं। परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि 11 बिलीयन डॉलर की इस योजना से लाईन 1 पर बढ़ते यातायात के दबाव को जल्द ही समाप्त करते हुए बांट दिया जाएगा और लोगों को नियमित यातायात मिलने से कार्य गति में भी लाभ होगा। ज्ञात हो कि इस बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने भी वित्तीय सहयोग की बात को मानते हुए कहा था कि इस वर्ष के अंत तक ओंटेरियो में यातायात सुधार हेतु लाईनों में बदलाव किया जाएगा जिसके लिए कार्य नीति प्रारंभ कर दी गई हैं।

You might also like

Comments are closed.