केंद्र सरकार से टूरिज्म टोरंटो को मिले 8 मिलीयन डॉलर
कोविड-19 महामारी में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले उद्योगों में पर्यटन उद्योग का नाम सबसे ऊपर हैं, जिसके प्रभाव को कुछ कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
टोरंटो। केंद्रीय वित्तीय सहयोग के अंतर्गत टूरिज्म टोरंटो को 8 मिलीयन डॉलर दिए गए। रविवार सुबह औटवा द्वारा की गई इस घोषणा के अनुसार पर्यटन विपणन संस्था को 7.9 मिलीयन डॉलर प्राप्त हुए जिससे प्रांतीय रिलीफ और रिकवरी फंड द्वारा दिया गया हैं। कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझने के लिए यह राहत पैकेज पर्यटन विभाग को जारी किया गया हैं, सूत्रों की माने तो उद्योगों में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले उद्योगों में पर्यटन एक प्रमुख हैं, जो इस महामारी का शिकार हुआ हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने सबसे पहले इस उद्योग को बचाने के लिए कवायद आरंभ की हैं।
केंद्रीय आर्थिक विकास मंत्री मैलानी जॉली ने कहा कि राष्ट्रीय पर्यटन सप्ताह के दौरान हम इस उद्योग के संबंधित लोगों को यही संदेश देना चाहते है कि हम उनके साथ हैं और इस संकट काल में सदैव ही उनके साथ बने रहेंगे, बुरे दौर से गुजर रहे पर्यटन को उबारने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं, जिससे इस उद्योग को कुछ राहत मिल सके और समय रहते इसे डूबने से बचाया जा सके। जॉली ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य यहीं हैं कि इस उद्योग को रिओपन करने के लिए कुछ प्रावधान आवश्यक हैं, जिनके अनुसार आगे के लिए इसे व्यवस्थित किया जा सके और भविष्य में एक बार फिर से पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए सरकार ने टूरिज्म टोरंटो को चुना और इसे पटरी पर लाने के लिए इस राहत पैकेज को दिया गया। टोरी ने अपने संदेश में कहा कि पिछले वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा 44 लाख लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान भ्रमण आदि गतिविधियों में शामिल करवाया गया, परंतु इस वर्ष महामारी काल के कारण यह संख्या न के बराबर रह गई। जिसके कारण यह वित्तीय सहायता बहुत अधिक आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि अब यह आशा की जा रही हैं कि इससे अगले कुछ माह तक देश के पर्यटन उद्योग को बर्बाद होने से बचाया जा सकता हैं और आगामी योजनाएं तैयार करके इसे पुन: व्यवस्थित भी किया जा सकता हैं।
Comments are closed.