कैनेडियन सेना की रिपोर्ट के पश्चात स्कारब्रो लोन्ग-टर्म केयर होम के विरुद्ध चलाया जाएगा 20 मिलीयन डॉलर का फौजदारी मुकदमा

टोरंटो। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय ओंटेरियो गहरे संकट काल से गुजर रहा हैं, इसमें सबसे अधिक राज्य के लोन्ग-टर्म केयर सेंटरों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं, पिछले दिनों कैनेडियन सैन्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि सैन्य अधिकारियों के मध्य कोरोना संक्रमण बढ़ने का सबसे अधिक कारण इन केयर सेंटरों में बरती जाने वाली असावधानियां हैं, इन हैल्थ केयर सेंटरों में स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लापरवाही बरतने में यह संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ पा रहा हैं, जिसका हवाला देते हुए सीएना सीनियर लीविंग आईएनसी. के विरुद्ध थॉमसन रोजरस फौजदारी मुकदमा दर्ज करेंगे और मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए भी अपील करेंगे, जिस कारण से इससे संबंधित सभी दोषियों को सजा मिल सके। ज्ञात हो कि स्कारब्रो स्थित इस हैल्थ केयर सेंटर में अभी तक कुल 58 संक्रमितों की पुष्टि की जा चुकी हैं और भविष्य में भी और अधिक केस मिलने की संभावना जताई जा रही हैं, एक छोटे से नर्सिंग होम में इतनी अधिक मात्रा में पॉजिटीव केसों का मिलना बहुत अधिक समस्या को उजागर करता हैं।
अलटामोन्ट के स्टाफ द्वारा बहुत अधिक संख्या में लापरवाही बरतने के कारण यहां भी संक्रमण फैला हैं, यहां के स्टाफ द्वारा सुरक्षा सामग्रियों को पहनने में लापरवाही बरतने के कई केस भी सामने आएं। इसी दौरान इन्फेक्ट्ड और नॉन इन्फेक्ट्ड मरीजों में भी कोई भेद नहीं किया जाना भी कोरोना संक्रमण का मुख्य कारण हैं। सेना द्वारा नियुक्त वकील ने अलटामोन्ट केयर के स्टाफ पर और कई आरोप लगाए और इनकी गहन जांच के लिए भी अपील दायर की हैं, जिसका निर्णय अभी तक आया नहीं है। परंतु माना जा रहा हैं कि जल्द ही इस मामले की जांच आरंभ हो सकती हैं, इसके अलावा अन्य कई आरोप भी दायर किए गए, जिसमें यह भी कहा गया कि इन नर्सिंग होमस में निवासियों के कारण बुरा बर्ताव किया गया, स्टाफ द्वारा सुरक्षा सामग्रियों के प्रति बहुत अधिक उदासीनता बरती गई। इन नर्सिंग होमस में कई प्रकार की चिकित्सा सामग्रियों की भी भारी कमी देखी गई, जिसके कारण मरीजों को उचित प्रकार से संसाधन नहीं मिल पाएं इन सभी कारणों की भी जांच होनी चाहिए।
इस याचिका में दायर किए गए आवेदन में यह भी कहा गया कि हमें उन सभी पीड़ितों के साथ भारी सांत्वना हैं जिनके परिजनों की इन हैल्थ केयर सेंटरों में मृत्यु हो गई, जल्द ही मामलों की जांच होनी चाहिए और पीड़ितों को इंसाफ दिलवाने का प्रयास किया जाएंगा। इस समय हमारा मुख्य लक्ष्य दोषियों को कड़ी सजा दिलवाते हुए संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास करना हैं।

You might also like

Comments are closed.