राज्य ने आपात काल को 30 जून तक बढ़ाया

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार की आगामी घोषणा में नए आपात काल को फिर से बढ़ाया गया, इस बार सरकार ने इसे 28 दिनों के लिए बढ़ाते हुए 30 जून तक करने का निश्चय किया हैं। परंतु इस बार भी सरकार ने कई पुराने प्रतिबंधों का बरकरार रखते हुए आपातकाल को आगे बढ़ाया हैं, मंगलवार को क्वीन्स  पार्क की गई घोषणाओं में प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि 17 मार्च के पश्चात से राज्य में लगे आपात काल को और अधिक बढ़ाना ही अंतिम उपाय हैं, जिसे मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मान्य किया गया हैं। सरकार का प्रथम उद्देश्य यहीं हैं कि संक्रमण में कमी आएं और ओंटेरियो वासियों को एक सुरक्षित वातावरण मिल सके। परंतु इस बार भी राज्य में रेस्टॉरेंटस और बारस को बंद ही रखने की घोषणा हुई बस खाने-पीने की सामग्री खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। फोर्ड सरकार ने आगे बताया कि इस बार भी सरकार की प्राथमिकता संक्रमण को कम करने की रहेगी। राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य पिछले माह में प्रथम चरण में प्रवेश कर चुका हैं और जल्द ही इसका दूसरा चरण आरंभ होने वाला हैं, जिसके अंतर्गत हमें और अधिक संसाधनों को खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देना होगा। परंतु इन रिओपनींगस में सरकार प्रति दो सप्ताह पर मौजूदा स्थितियों का जायजा लेगी और आगामी संभावनाओं पर भी पूरा तालमेल बनाने का प्रयास किया जाएगा। फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि जनता द्वारा उत्तम धैर्य का परिचय दिया जा रहा हैं और वह यहीं प्रार्थना करना चाहते है कि कुछ और समय तक लोग अपना धीरज बनाएं रखे और घरों में ही सुरक्षित रहें, जिससे यह संक्रमण भयानक न हो सके, सरकार पूरा प्रयास कर रही हैं कि इस मामले को और अधिक संतुलित करें जिससे रिओपनींग के कारण राज्य व देश की अर्थव्यवस्था को भी बचाया जा सके, पिछले दो माह से गिरती अर्थव्यवस्थाओं को बचाने के लिए पूरा विश्व कार्य कर रहा हैं। ज्ञात हो कि अभी तक राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं, जिसमें कोई भी कमी नहीं देखी गई, जबकि मरने वालों की संख्या में भी ईजाफा होने से राज्य की स्वास्थ्य एंजेसी का मानना हे कि कोरोना प्रतिबंधों को और अधिक सख्त नियमों के साथ लागू किया जाएं, जिससे इस बार इसका उचित पालन किया जाएं और आगामी 30 जून के पश्चात राज्य से आपातकाल को हटाने की घोषणा कर दी जाएं।

You might also like

Comments are closed.