कोरोना काल के मध्य बेघरों के लिए टोरंटो डेवलपींग ने बनाई योजना
टोरंटो। सिटी मेयर जॉन टोरी ने आज अपने फैसले के दौरान इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगले चरण के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं, परंतु इस बार बेघरों का भी विशेष ध्यान रखने पर विचार किया जा रहा हैं। सिटी ने कहा कि ग्रेटर टोरंटो में इसके लिए कोविड 19 शेल्टर इंटरीम रिकवरी योजना बनाई गई हैं जिसमें अगले छ: से 12 माह के लिए सिटी की रिओपन योजना में इन बेघरों को भी अस्थाई निवास और उनके जीवन यापन का विशेष ध्यान रखा जाएंगा। कोविड-19 महामारी के कारण शहर के बेघरों पर भी बहुत अधिक बुरा प्रभाव पड़ा हैं, सिटी के शेल्टरों में रह रहे इन लोगों का इन दिनों उतनी व्यवस्था नहीं हो पा रही, जितनी पहले होती थी। मेयर ने आगे कहा कि अगले छ: से 12 माह के लिए आगामी योजनाओं से इस वर्ग को लाभ पहुंचाया जाएगा, जिससे इन्हें कोरोना संक्रमण की मार अधिक नहीं झेलनी पड़े। इस योजना के लिए एक कार्य दल नियुक्त किया गया हैं जो इस बारे में पूरी निगरानी रखेगा और सभी प्रबंधों को भी स्वयं कार्यन्वित करेगा। यह दल बेघरों को जागरुक करने का भी काम संभालेगा और पूरी रणनीति तैयार करके आगामी योजनाओं की जानकारी सिटी को देगा। इस दल द्वारा यह भी ध्यान रखा जाएगा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है तो उसे बिल्कुल अलग रखा जाएं और उससे किसी अन्य को यह संक्रमण न होने पाएं, इस अपनी इस नीति को इस वर्ष जुलाई से लेकर अगले वर्ष 2021 में स्प्रिंग तक जारी रखेगी, प्रत्येक तीन माह पश्चात इस योजना की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी जिसके बारे में कोई बदलाव भी स्थितियां देखते हुए किऐ जा सकते हैं।
Comments are closed.