प्राईड माह की शुरुआत टोरी ने सिटी हॉल पर प्राईड ध्वज फहराकर किया

टोरंटो। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिटी ने अपनी परंपरा निभाते हुए प्राईड माह की शुरुआत के लिए मेयर जॉन टोरी ने सिटी हॉल में प्राईड ध्वाजारोहण किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस महामारी काल में भी परंपराओं को निभाया जाएगा और पूरे वर्ष कुछ नियमित कार्यक्रमों को अंजाम दिया जाएगा। मेयर ने आगे कहा कि यह स्थिति बहुत अधिक परेशानी भरी हैं, परंतु हमें इस समय संभल कर सभी पहलुओं को संभालना होगा, इस बार ध्वजारोहण में भी केवल चार सदस्य उपस्थित हुए जबकि हर वर्ष सैकड़ों लोग इस समारोह में आमंत्रित किए जाते थे। स्थिति सामान्य होने तक यही प्रक्रिया अपनाई जाएंगी और लेकिन हम संकट के समय में भी अपनी परंपराओं को भूलेंगे नहीं और प्रतीकात्मक रुप से अवश्य उसका निर्वाह किया जाएगा, जिससे यह स्थिति भी आगामी वर्षों तक याद रखी जाएं कि संकट काल में भी सिटी ने अपने कर्तव्यों का पालन सुचारु रुप से किया। उन्होनें उन सभी लोगों की प्रशंसा की जिन्होंने यह पूरा प्रोग्राम लाईव देखा और इसमें अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। उन्होंने यह भी माना कि प्राईड समुदाय के लोग मौजूदा परिस्थितियों को समझेंगे और समय की प्रतीक्षा करते हुए सामान्य होने पर ही अपने उत्सवों का आरंभ करेंगे, धैर्य रखें, जल्द ही स्थितियां सामान्य होगी और फिर से पूरे देश में उत्सव और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि आगामी 28 जून को एक ऑनलाईन प्राईड परेड का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें इस समुदाय के लोगों के साथ साथ देश के अन्य वर्ग के लोग भी ऑनलाईन भाग लेंगे और समारोह को सफल बनाने का कार्य पूरा करेंगे।

You might also like

Comments are closed.