सैफ को लेकर काफी पोजेसिव है करीना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह अपने पति सैफ अली खान को लेकर बेहद पोजेसिव है। करीना और सैफ बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में शुमार किए जाते हैं। हाल ही में कपल का एक थ्रोबैक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में दोनों से पूछा गया कि आखिर दोनों में से ज्यादा पोजेसिव पार्टनर कौन है। इस पर करीना ने शुरुआत में तो फनी लुक दिया और संकेत दिया कि सैफ ज्यादा पोजेसिव है। सैफ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों ही एक दूसरे को काफी चाहते हैं और हम दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी पोजेसिव हैं। इसके बाद करीना ने कहा था कि उन्हें काफी ईर्ष्या होती है। यदि सैफ के साथ कोई खूबसूरत लड़की बात कर रही होती है तो ऐसे में वे भी सैफ के लिए काफी पोजेसिव हो जाती हैं।
Comments are closed.