लोन्ग-टर्म केयर होम्स के विरुद्ध कोर्ट में सबूत पेश करेगें सैनिक
औटवा। कैनेडियन सेना के वे सदस्य जिनकी नियुक्ति लोन्ग-टर्म केयर होमस में हुई थी और उनके साथ स्टाफ कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में ही यहां दर्जनों संक्रमितों की संख्या बढ़ गई थी। ज्ञात हो कि अप्रैल और मई माह में राज्य के दो दर्जन नर्सिंग होमस में दर्जनों सैनिक कोरोना के चपेट में आ गए। जिसके पश्चात सेना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इन नर्सिंग होमस पर कानूनी कार्यवाही का मन बना लिया और अब इसके लिए कोर्ट में पक्के साक्ष्य प्रस्तुत करने की भी बात स्वीकार की जा रही हैं, जिससे संबंधित अपराधियों को उचित दंड मिल सके। सेना द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई हैं, जिसमें नियुक्त सैनिकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से सभी बातों का खुलासा किया गया है जिसमें उनके साथ कैसे नर्सिंग होमस के स्टाफ ने लापरवाही बरती, संक्रमण फैलाने के कारणों की अनदेखी की गई, सुरक्षा सामग्रियों को पहनने में भी लापरवाही के वास्तविक साक्ष्य प्रस्तुत किए। सीएना सीनियर लीविंग और अलटामॉन्टी आदि पर चलाएं गए इन मुकदमों के लिए सेना के वकील ने पूरी तैयारी कर ली हैं। सेना की महिला प्रवक्ता लेफ्ट. स्टीफनी लूरा ने बताया कि हमारे सहयोग में सेना के अन्य सभी विभाग हैं और तथ्यों की वास्तविकता के आधार पर ही इन्हें पेश किया जाएगा, सूत्रों के अनुसार उन्होंने क्यूबेक के लगभग 15 लोन्ग-टर्म केयर होमस के लगभग 1000 स्टाफ मैम्बरों पर और ओंटेरियो के पांच होमस के 500 मैम्बरों पर कार्यवाही हेतु यह मुकदमा दायर किया हैं। वहीं दूसरी ओर वूडब्रिज के लिए सेना ने मदद के भी हाथ बढ़ाए हैं और लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कि सब सुरक्षित हैं, वहां स्वयं की नियुक्ति को सुनिश्चित किया हैं। जल्द ही इस बारे में और अधिक जानकारी सेना के सूत्रों द्वारा सार्वजनिक की जाएंगी जिसके पश्चात आगे की रुपरेखा तैयार होगी। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस समय ओंटेरियो गहरे संकट काल से गुजर रहा हैं, इसमें सबसे अधिक राज्य के लोन्ग-टर्म केयर सेंटरों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं, पिछले दिनों कैनेडियन सैन्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि सैन्य अधिकारियों के मध्य कोरोना संक्रमण बढ़ने का सबसे अधिक कारण इन केयर सेंटरों में बरती जाने वाली असावधानियां हैं, इन हैल्थ केयर सेंटरों में स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लापरवाही बरतने में यह संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ पा रहा हैं, जिसका हवाला देते हुए सीएना सीनियर लीविंग आईएनसी. के विरुद्ध थॉमसन रोजरस फौजदारी मुकदमा दर्ज करेंगे और मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए भी अपील करेंगे, जिस कारण से इससे संबंधित सभी दोषियों को सजा मिल सके। ज्ञात हो कि स्कारब्रो स्थित इस हैल्थ केयर सेंटर में अभी तक कुल 58 संक्रमितों की पुष्टि की जा चुकी हैं और भविष्य में भी और अधिक केस मिलने की संभावना जताई जा रही हैं, एक छोटे से नर्सिंग होम में इतनी अधिक मात्रा में पॉजिटीव केसों का मिलना बहुत अधिक समस्या को उजागर करता हैं।
Comments are closed.