कैनेडा के कलाकारों ने भी दी जॉर्ज फ्लॉयड को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- ब्लैक लाईवस मैटर मूवमेंट में भाग लेंगे टोरंटो के 40 से अधिक चित्रकार
टोरंटो। शनिवार को टोरंटो के दर्जनों कलाकार ने अमेरिका के अश्वेत समाजसेवी जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने अपने चित्रों के माध्यम से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों मारे गए अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अंतिम संस्कार होने के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन भी वीडियो संदेश के जरिए फ्लायड को श्रद्धांजलि देंगे लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल नहीं होंगे। ह्यूस्टन निवासी 46 वर्षीय फ्लॉयड की मिनियापोलिस में 25 मई को एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा गर्दन दबाए जाने से दम घुटने के कारण मौत हो गयी थी। इसे लेकर पूरे अमेरिका में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए। फ्लॉयड का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को ह्यूस्टन लाया गया और मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस प्रमुख आर्ट ऐसीवेडो ने रविवार की सुबह एक ट्वीट में पुष्टि की कि ”जॉर्ज फ्लॉयड का पार्थिव शरीर ह्यूस्टन में सुरक्षित है और उनका परिवार भी वहीं मौजूद था।ÓÓ फ्लॉयड परिवार के एक मीडिया प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि फ्लॉयड को मंगलवार को उनकी मां की कब्र के बगल में दफनाया गया। इस बीच, अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुष्टि की कि वह सोमवार को ह्यूस्टन में फ्लॉयड के परिवार से मुलाकात की। सुरक्षा कारणों से बाइडेन के मंगलवार को फ्लॉयड के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना नहीं है। हालांकि वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके अंतिम संस्कार के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी करेंगे। ह्यूस्टन में सोमवार और मंगलवार को दो श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे। दोनों श्रद्धांजलि कार्यक्रम 13950 हिलक्राफ्ट एवेन्यू के द फाउंटेन ऑफ प्रेज चर्च में आयोजित किए जाएंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क तथा दस्ताने पहनना जरूरी होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका में जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश भर में इसका विरोध व्यापक तौर पर हो रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी शुक्रवार को औटवा में हो रहे नस्लरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन देते हुए घुटनों के बल बैठे। काले रंग के कपड़े के मास्क पहने ट्रुडो ओटावा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ पार्लियामेंट हिल पहुंचे। कुछ प्रदर्शनकारियों के कहने के बाद वे भी उनके साथ शामिल हो गए। इसके बाद प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारियों ने धन्यवाद कहा। इस प्रदर्शन में ”ब्लैक लाइव्स मैटर्सÓÓ के नारे लग रहे थे।
Comments are closed.