प्रीमियर के विशेष स्वास्थ्य सलाहाकार रुबेन डेवलीन का हुआ निधन

टोरंटो। लंबे समय से प्रीमियर डाग फोर्ड के मित्र और उनके विशेष स्वास्थ्य सलाहाकार रुबेन डेवलीन का निधन हो गया हैं। सोमवार को रुबेन का निधन हुआ, ज्ञात हो कि रुबेन विशेष सलाहाकार से पूर्व लगभग 17 वर्षों तक हम्बर रिवर अस्पताल में सीईओ के पद पर भी कार्यरत रहे। उन्होंने यह पद वर्ष 1999 से 2016 तक चलाया, इससे पूर्व 17 वर्ष पहले वह न्यूमार्केट में भी कार्यरत रहे और अंत में जून 2018 में उन्होंने प्रीमियर का स्वास्थ्य सलाहकार बनना ही उचित समझा, गौरतलब है कि वर्ष 2018 में पीसी पार्टी के सदस्यों द्वारा उन्हें सर्व सम्मति से प्रीमियर का स्वास्थ्य सलाहाकार नियुक्त किया, असमय इस प्रकार से रुबेन की मौत से सभी बहुत अधिक निराश हैं, इसके लिए एक सार्वजनिक शोक संदेश भी जारी किया गया हैं, जिसमें पार्टी के नेताओं के साथ साथ अन्य विपक्षियों ने भी इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया हैं।
You might also like

Comments are closed.