दुर्घटना से पूर्व सेना के हैलीकॉप्टर ने कार्य करना कर दिया था बंद : जांचकर्त्ता
औटवा। सैन्य जांचकर्त्ता दल ने एक बहुत बड़े खुलासे के साथ यह स्पष्ट किया कि पिछले माह हुए कैनेडियन सैन्य हेलीकॉप्टर ने दुर्घटना से पूर्व ही कार्य करना बंद कर दिया था। ग्रीस के तट पर हुई इस दुर्घटना का मुख्य कारण तूफान बताया जा रहा हैं, जिसमें फंसकर यह हैलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी छ: सवार सैनिकों की मृत्यु हो गई। स्टाकर 22 नामक इस हैलीकॉप्टर के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे, जिसके पश्चात लोनीयन शी में जांच आरंभ हो गइ थी। छ: सैनिकों की मौत के बाद कैनेडा की संसद में भी इस असमय दुर्घटना के जांच के आंदेश पारित किए गए और लगभग एक माह की कड़ी जांच के पश्चात यह निर्णय निकाला गया कि यह प्राकृतिक दुर्घटना थी, परंतु इस हैलीकॉप्टर ने दुर्घटना से पूर्व ही काम करना बंद कर दिया था। पिछले दिनों हैलीकॉप्टर के अवशेष भी कैनेडा लाएं गए जिसके पश्चात यह खुलासा हुआ कि यह दुर्घटना प्राकृतिक ही थी।
ज्ञात हो कि पिछले माह कैनेडियन सैन्य हैलीकॉप्टर के तूफान में फंस जाने के कारण दुर्घटना ग्रस्त होने से सभी छ: सैनिक सवारों की मृत्यु की संभावना जताई जा रही हैं, प्राप्त आंतरिक सूत्रों के अनुसार हैलीकॉप्टर आइयोनियन सीफेलोनिया द्वीप के पश्चिम में गायब हो गया था। इसमें एक सदस्य की मौत की पुष्टि की गई है जबकि पांच लापता है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बुधवार को जानकारी दी है कि एक कैनेडाई सैन्य हैलीकॉप्टर ग्रीस के तट से लापता हो गया है। स्पुतनिक ने बताया एक कैनेडाई सिकोरस्की सीएच-124 सी किंग एंटी-सबमरीन युद्धक हैलीकॉप्टर में बोर्ड पर छह लोग थे। यह हेलीकॉप्टर आइयोनियन सीफेलोनिया द्वीप के पश्चिम में गायब हो गया था। इसमें एक सदस्य की मौत की पुष्टि की गई है जबकि पांच लापता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूनान के अधिकारी हैलीकॉप्टर के मलबे की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में शामिल नहीं थे। नाटो की एक सैन्य टुकड़ी ने हैलीकॉप्टर का मलबा ढूंढ लिया था जिसमें एक मृत सैनिक की भी पहचान कर ली गई थी, लेकिन चालक दल के अन्य सदस्य अभी भी लापता हैं।
पुलिस दल ने बताया था कि हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मिले मृतक सैनिक की बॉडी हैलीफैक्स भेज दी गई हैं और शेष लापता सैनिकों की तलाश जारी हैं, जानकारों के अनुसार 29 अप्रैल को आएं तूफान के कारण यह सैन्य हैलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, 23 वर्षीय सब-लेफ्टीनेंट एबीगेल कॉब्रो ने बताया कि पिछले दिनों इन सैनिकों की असमय मौत और गोलीकांड में मारे गए निर्दोषों की याद में स्नॉबर्डस भी उड़ाएं गए थे। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में मारे गए दूसरे कैप्टन ब्रेनडन लेन मक्डोनाल्ड का पार्थिव शरीर भी मिल चुका हैं। सूत्रों के अनुसार अन्य चार सैनिकों के शव भी जल्द ही मिल जाएंगे।
Comments are closed.