टोरंटो काउन्सिलर ने पुलिस बजट में 10 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा
टोरंटो। राज्य में मौजूदा स्थितियों को देखते हुए टोरंटो के दो काउन्सिलरों ने पुलिस बजट में 10 प्रतिशत तक की कटौती का प्रस्ताव रखा हैं। काउन्सिलर जॉश मैटलो ने बताया कि इस बारे में चर्चा इस माह के अंत में होने वाली सिटी काउन्सिल की अगली मीटिंग में होगी, जिसके पश्चात ही इसे पारित करें या नहीं इस बात पर भी विचार जारी किए जाएंगे। मैटलो ने आगे बताया कि इस कटौती के पश्चात 122 मिलीयन डॉलर की बचत संभव हो सकेगी। लेकिन इससे पूर्व सभी पहलुओं पर विचार होगा, जिससे आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके, फिलहाल इस बारे में पुलिस विभाग से भी चर्चा होगी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमेरिका में हुई पुलिस बर्बरता के पश्चात कई देशों में पुलिस के प्रति असंवेदना को जाहिर करने के लिए उनके फंड में कमी की मांग उठ रही हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी शहरों में पुलिस विभागों को दिया जाने वाला धन रोकने या विभाग खत्म करने से इनकार करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी दूसरों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। मिनियापोलिस में 25 मई को अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में हत्या के बाद पुलिस का वित्तपोषण बंद करने की अमेरिकियों के एक वर्ग की बढ़ती मांग के बीच सोमवार को ट्रम्प की यह टिप्पणी आई। ट्रम्प ने देश भर के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान कहा, ”हम अपनी पुलिस का फंड नहीं रोकेंगे, हम अपनी पुलिस को खत्म नहीं करेंगे। हम अपनी पुलिस को भंग नहीं करेंगे, हम किसी शहर में अपने पुलिस बल को समाप्त नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि कुछ ऐसे शहर हो सकते हैं जो ऐसी कोशिश करना चाहते हैं लेकिन अगर वे ऐसा कुछ करते हैं, यह बहुत ही दुखद स्थिति होगी, क्योंकि वे लोगों की रक्षा कर रहे हैं।” गौरतलब है कि 25 मई को मिनियापोलिस में श्वेत पुलिस अधिकारी ने ह्यूस्टन के रहने वाले 46 वर्षीय फ्लॉयड को हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन को अपने घुटने से दबाया, जिससे उसे सांस में लेने में दिक्कत होने लगी और उसके कारण वहीं उसकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के विरोध में देश भर में उग्र प्रदर्शन होने लगे। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। कई प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट मचाई जिससे संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। मिनियापोलिस में पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन की पहली बार अदालत में पेशी हुई। उसके खिलाफ हत्या समेत कई आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने उसे 10 लाख डॉलर पर जमानत दे दी। राष्ट्रपति ट्रम्प के विरोधी डेमोक्रेट नेताओं और मानवाधिकार निकायों ने मांग करना शुरू कर दिया है कि देश में अफ्रीकी-अमेरिकियों की हत्याओं की कई घटनाएं होने के मद्देनजर पुलिस को धन देना बंद किया जाए। ट्रंप ने इस तरह के किसी भी कदम को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ”ये लोग हमारे देश के नागरिकों की रक्षा करने का एक बड़ा काम करते हैं। वे लोगों की रक्षा करते हैं, उन लोगों के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं जिन्हें उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था, कई मामलों में वे उन्हें जानते भी नहीं है, फिर भी सबकी रक्षा करते हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अपराध दर में आई गिरावट का उल्लेख करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि पुलिस ने शानदार काम किया है।
Comments are closed.