पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड में होगा बदलाव : शिक्षामंत्री
ओंटेरियो। ओंटेरियो के शिक्षामंत्री ने यह माना कि जल्द ही पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड में बदलाव किया जाएगा। जानकारों के अनुसार कई बार टोरंटो के कई स्कूल बोर्डों को जातिय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा हंै, इसलिए स्टीफन लीस ने यह भी बताया कि इसमें बदलाव करना अनिवार्य हो गया हैं, जातिय हिंसा को कैेनेडा में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इसलिए पील डिस्ट्रीक्ट बोर्ड में बदलाव करने का समय आ गया हैं। लीस ने यह भी बताया कि इस बदलाव के अंतर्गत 27 आदेश पारित किए गए हैं जोकि आगे चलकर इसकी रुप रेखा तैयार की जाएंगी। यद्यपि अभी तक पील डिस्ट्रीक्ट बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं जारी की हैं, परंतु शिक्षामंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह बदलाव होना सुनिश्चित हैं और यह होकर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की शिक्षा प्रणाली आधुनिक दौर से परिपूर्ण हो न कि पुराने परंपरागत प्रणालियों में उलझी हो, इसलिए यह बदलाव पारित किया गया हैं। शिक्षामंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 10.2 प्रतिशत अश्वेत विद्यार्थी स्कूली प्रणाली में शामिल हैं, जिसमें सुधार के लिए इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम देना आवश्यक हो गया था। इन बदलावों से कई अन्य प्रकार के सुधारों से भी पील डिस्ट्रीक्ट बोर्ड को नया रुप दिया जा सकता हैं।
Comments are closed.