केंद्र के महामारी संबंधी आपतिक बिल पर विपक्ष विरोध में जुटा

औटवा। संसद के इस सत्र में विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में अपना पक्ष मजबूत कर लिया हैं, बताया जा रहा है कि इस बार विपक्ष आपतिक बिलों को आसानी से पारित नहीं होने देगी। संसद में अभी भी स्थिति अनिश्चित काल की बनी हुई हैं। सरकार का मानना है कि मौसमी वर्करों और कुछ अतिरिक्त बिजनेसों के लिए वेज सब्सिडी प्रोग्राम के विस्तार को आगे बढ़ाना हैं, परंतु यह तभी संभव हो सकेगा जब विपक्ष इसके लिए सहयोग में होंगे। विपक्ष का मानना है कि ट्रुडो सरकार केवल अपने स्वार्थ के लिए कुछ बिलों को इस आपातकाल में आयोजित सत्रों में पारित करवाना चाहती हैं, जिससे कम से कम चर्चा होकर इन बिलों को पारित कर दिया जाएं और इससे केंद्र सरकार को इसका पूरा लाभ मिल सके। सरकार इसके अलावा ठग संबंधी बिल भी पेश करने जा रही हैं जिसके लिए ठग करने वाले अपराधी को इसके लिए 2000 डॉलर का जुर्माना या जेल की भी सजा का प्रावधान रखने को कहा गया, परंतु इस बार सरकार का विपक्ष को मनाना एक टेढ़ी खीर लग रहा हैं, जिसके पश्चात ही केंद्र सरकार अपनी नीतियों को अच्छी प्रकार से लागू करने में सफल हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.