ब्लॉक सांसद को ‘नस्लवादी’ कहने पर एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह को संसद से किया निष्कासित
अपनी बात पर अडीग रहने के कारण जगमीत सिंह को हाऊस से निकलने का आदेश दिया गया।
जगमीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उस समय वह गुस्से में थे, परंतु अभी भी वह अपनी बात पर कायम हैं।
औटवा — एनडीपी प्रमुख व सख सांसद जगमीत सिंह को ब्लॉक क्यूबेकोईस सांसद को ”नस्लवादी” कहने के बाद संसद से बाहर निकाल दिया गया। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता सिंह ने कहा कि ब्लॉक क्यूबेक हाऊस के नेता एलेन थेरियन को ‘नस्लवादी’ कहने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स से बाहर निकालने जाने के बाद भी वह अपनी बात पर कायम हैं। खबर के अनुसार, सिंह ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमसी) में संस्थागत नस्लवाद के खिलाफ प्रस्ताव को जरूरी मंजूरी देने से थेरियन के इनकार के बाद उनके खिलाफ यह टिप्पणी की। सिंह ने बुधवार को हुई इस घटना के बाद पत्रकारों से कहा, ”मैं नस्लवाद को लेकर अपनी बात पर अडिग हूं। मुझे नहीं लगता ऐसे लोगों के नाम बताने से मुझे कोई फायदा होगा। मैं उस वक्त नाराज था और मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं।ÓÓ
संसदीय सूत्रों के अनुसार घटना के फौरन बाद स्पीकर ने सिंह को क्यूबेक सांसद से माफी मांगने की सलाह दी, जिसे उन्होंने ठुकराया तब मजबूरी में स्पीकर ने उन्हें हाऊस ऑफ कोमनस से बाहर जाने का आदेश दिया। सिंह ने कहा कि संस्थागत नस्लवाद के लिए वह हमेशा विरोध करते रहे हैं और इसके लिए उन्हें और भी सख्ती का सामना करना पड़े, इसके लिए वह तैयार है, परंतु कैनेडा से इसे समाप्त करके ही दम लेंगे।
उन्होंने यह भी माना कि जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले को कई असमानता और अन्याय का शिकार बनना पड़ता हैं, परंतु किसी भी बदलाव के लिए हिंसा का सहारा लेना गलत होगा, इसलिए उन्होंने शांति से इस मसले को हल करने की अपील की और कहा कि इसके लिए गहन चर्चा आवश्यक हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी माना कि कैनेडा में फैलता संस्थागत नस्लवाद चिंता का विषय हैं और इस पर जल्द ही नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे। अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस कार्यवाही पर जल्द ही उपाय करने की मांग की हैं। वहीं दूसरी ओर थेरियन का कहना था कि अधिकारी के निष्कासन का मुद्दा आरसीएमसी का निजी पहलू हैं जिसके ऊपर सोच विचार के पश्चात ही फैसला लिया जा सकता हैं, इस प्रकार से जल्दबाजी करना अनुचित होगा।
Comments are closed.