तीन माह के आपातकाल के बाद फोर्ड ने बताया – कितने सफल हुए हम
बड़े पैमाने की प्रैस वार्ता के आयोजन में प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि सफलता मिली हैं, परंतु जोखिम कम नहीं हुआ है।
टोरंटो। ओंटेरियो ने संक्रमण नियंत्रण में काफी हद तक अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया हैं, परंतु अभी भी जोखिम कम नहीं हुआ हैं, ये विचार प्रीमियर डाग फोर्ड ने कोविड-19 महामारी को लेकर आयोजित विशालकाय प्रैस वार्ता में मीडिया के सामने कहीं, उन्होंने राज्य के लोन्ग-टर्म केयर होम सेंटरों को एक विलेन के रुप में प्रस्तुत किया और कहा कि यदि ये कमियां नहीं होती, तो आज राज्य की तस्वीर कुछ और होती, इसके अलावा हम सुरक्षित रहते। उन्होंने सरकार की पिछले तीन महीनों में प्राप्त की उपलब्धियों का भी जिक्र उठाया गया जिसमें यह माना गया कि आज की तारीख में राज्य में प्र्रतिदिन 20,000 टेस्ट हो रहे हैं, जोकि कैनेडा के किसी भी राज्य से सबसे अधिक हैं, इसके अलावा ओंटेरियो में मरीजों और संक्रमितों के लिए बैड की कोई कमी नहीं और कई वेन्टीलेटरस तुरंत कार्य करने की क्षमता रखते हैं। ओंटेरियो में मरने वालों की संख्या कुल मिलाकर 2,550 तक पहुंची हैं, जिसमें से 1,642 मौतें केवल लोन्ग टर्म केयर सेंटरों में दर्ज की गई । जबकि अप्रैल में जानकारों का मानना था कि ओंटेरियो में मरने वालों की संख्या 15,000 तक पहुंच सकती हैं, जिस पर नियंत्रण प्राप्त करना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि हैं।
स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने भी माना कि इस वायरस की लड़ाई में हमने बहुत अधिक सजगता से काम लिया, जिसके पश्चात ही हमें यह लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कोविड-19 के केसों में 200 तक की निम्रता दर्ज के पश्चात ही पहली बार रिओपनींग की योजना तैयार की गई, जिसके पश्चात ही पहले चरण की घोषणा हुई और अर्थव्यवस्था को सहारा देने की बात का खुलासा हो सका। इसके दूसरे चरण में महत्वपूर्ण वस्तुओं के स्टोर के साथ साथ रेस्टोरेंट और बारस को भी खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया, जिससे लोगों को उचित रोजगार भी आरंभ हो सके। क्रिस्टीन ने यह भी माना कि अभी भी हमारे लिए सबसे पहले ओंटेरियनस की सुरक्षा सर्वप्रथम हैं, जिसके लिए हम कोई भी लापरवाही नहीं बरतेंगे। ईलीयॉट ने कहा कि हमें ‘बेड एक्टरोंÓ को दूर रखना होगा तभी सफलता जल्द ही हमारे देश में प्रवेश करेगी, इसके लिए सरकारी एजेंसियां इसी कार्य में जुटी हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी।
कुछ बदलाव स्थाई कर दिए गए हैं :
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले माह हुई कुछ घटनाओं के पश्चात सरकार ने बदलावों को स्थाई कर दिया हैं, जिसमें लोन्ग-टर्म केयर के प्रबंधन का चयन हैं, प्रीमियर के अनुसार इनका भविष्य में प्रबंध अब सरकार के हाथ में ही होगा और निजी कर्मचारी सरकार के अंतर्गत कार्य करेंगे। भविष्य में भी कर्मचारी किसी अन्य से मिलेंगे तो सोशल डिशटेन्सींग का पालन अनिवार्य होगा।
बॉर्डर खोलने की अपील :
प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं पर कुछ और अधिक राहतों की घोषणा करें, जिससे गिरती अर्थव्यवस्था को थोड़ी राहत मिल सके।
Comments are closed.