मॉन्ट्रीयल में फैले ‘सिस्टमेटिक जातिवाद’ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठी

मॉन्ट्रीयल। सिटी ऑफ मॉन्ट्रीयल द्वारा जारी रिपोर्ट में यह माना गया कि शहर में सिस्टमेटिक जातिवाद फैल रहा हैं और इसे कम करने के लिए जल्द ही उचित कार्यवाही करना आवश्यक हैं। सार्वजनिक परामर्श के आधार पर जारी 261 पृष्ठ की रिपोर्ट में 7000 लोगों की राय शामिल की गई जिसमें सिटी में ऐसे शब्दों पर कार्यवाही की मांग उठी हैं जिससे जातिवाद को बढ़ावा मिलता हैं। मॉन्ट्रीयल के सार्वजनिक परामर्श कार्यालय द्वारा जारी 38 सिफारिशों के आधार पर जातिवाद को लेकर उचित उपाए अपनाने की सलाह दी गई हैं। कार्यलय के अध्यक्ष डॉमीनिक ओलीवर ने बताया कि इसके लिए मेयर वेलेरी प्लांटी को एक सिफारिशी पत्र भी लिखा गया, जिसमें सिटी से इस भ्रामक बुराई को समाप्त करने के लिए कठोर कार्यवाही करने की गुजारिश की गई हैं। इस बात की भी सुनिश्चितता की गई कि काउन्टर जातिवाद की समाप्ति और इसके विरुद्ध चलने वाली लड़ाई को अपनाने की आवश्यकता हैं।

You might also like

Comments are closed.